रोजगार सह कौशल मेला में 140 अभ्यार्थियों का प्रारंभिक रूप से किया गया चयन
रोजगार सह कौशल मेला में 140 अभ्यार्थियों का प्रारंभिक रूप से किया गया चयन
कवर्धा, 25 मार्च 2021। कौशल विकास प्राधिकरण एवं जिला रोजगार एवं स्व.रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा संकल्प परियोजना अंतर्गत 23 मार्च को लाईवलीहुड कॉलेज, महराजपुर एवं 24 मार्च को रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में रोजगार सह कौशल मेला का आयोजन किया गया। आयोजित रोजगार सह कौशल मेला में कुल 7 नियोजकों से कुल 648 पदों में भर्ती हेतु रिक्तियॉ प्राप्त हुआ है। प्राप्त रिक्तियों हेतु कुल 442 अभ्यार्थियों द्वारा साक्षात्कार के लिए उपस्थित हुए तथा कुल 50 अभ्यार्थियों से कौशल प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र प्राप्त किया गया। रिक्तियों हेतु उपस्थित अभ्यार्थियों का साक्षात्कार उपरान्त कुल 140 अभ्यार्थियों का प्रारंभिक रूप से मेला स्थल में चयन किया गया है। अंतिम चयन की जानकारी नियोक्ताओं द्वारा आवश्यक कार्यवाही कर 15 दिवस के पश्चात् प्रदाय किया जाएगा। चयनित पदों में मैनेजर 4, यूनिट मैनेजर 12, रूरल कैरियर एजेंट 11, ब्लॉक प्रमुख 5, आफिस असिस्टेंट 1, ग्रामीण कोआर्डिनेटर 10, एसबीआई सलाहकार 51, सिक्यूरिटी सुपरवाईजर 06, सिक्यूरिटी गार्ड 25, एलआईसी एजेंट 10, ग्रामीण वृत्तिक अभिकर्ता 5 है। शेष रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आगामी रोजगार मेला, प्लेसमेंट कैम्प आयोजित कर किया जाएगा।