खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

तीन दिनों में 1276 लोगों से 113900 रुपए वसूला गया जुर्माना, 113900 rupees recovered from 1276 people in three days

मास्क की कार्यवाही में बाधा डालने वाले व्यक्ति के खिलाफ सुपेला थाने में दर्ज हुई एफआईआर
आयुक्त रघुवंशी की उपस्थिति में सब्जी मंडियों में घूम घूम कर की गई मास्क नहीं लगाने वालों पर कार्यवाही
भिलाईनगर / नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में मास्क नहीं लगाने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है! कलेक्टर एवं भिलाई निगम के प्रशासक डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने निगम की टीम फील्ड में मुस्तैद है! आज आकाशगंगा सब्जी मंडी में मास्क की कार्रवाई के दौरान विनोद गुप्ता द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए निगम के अधिकारियों से दुर्व्यवहार किया! साथ ही मास्क की कार्यवाही को गलत बताया! विनोद गुप्ता द्वारा आकाशगंगा सब्जी मार्केट में बिना मास्क के प्रवेश किया गया था, जब निगम की टीम पहुंची तो गुप्ता ने जुर्माना देने से इनकार कर दिया, जब कड़ाई से चेतावनी दी गई तब जुर्माना दिया! जुर्माना देने के बाद मास्क पर जुर्माना की कार्यवाही को गलत बताते हुए निगम के अधिकारियों से दुर्व्यवहार करने लगा! निगम आयुक्त कार्यवाही के दौरान मार्केट में मौजूद थे! जिन्होंने कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए! जिस पर जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि ने सुपेला थाना प्रभारी को प्राथमिकी दर्ज कराने पत्र प्रेषित किया, और घटना से अवगत कराया! इसके बाद सुपेला थाना प्रभारी ने जुर्म दर्ज कर लिया है! आज निगम आयुक्त रघुवंशी ने निगम क्षेत्र के सभी सब्जी मंडियों में मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करायी। इन 3 दिनों में मास्क नहीं लगाने वाले 1276 लोगों से 113900 रुपए जुर्माना वसूल किया जा चुका है! सुबह 6 बजे निगम आयुक्त आकाशगंगा सब्जी मार्केट पहुंचे पूरे मार्केट क्षेत्र में घूमते हुये मास्क नहीं लगाने वाले सब्जी विक्रेता, दुकानदार, खरीददारी के लिये पहुंचे क्रेता से जुर्माना वसूल करवाया, मास्क को फैशन के तौर पर लटकाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई हुई। मार्केट में पसरा बढ़ाकर लगाने वालों को अपने दुकान के दायरे में सब्जी एवं सामान को रखने की हिदायत दी गई। इस दौरान एक व्यक्ति विनोद गुप्ता द्वारा निगम के अधिकारियों से मास्क की कार्रवाई में बाधा डालने की कोशिश की जिसके विरूद्ध कार्रवाई करने थाना को सूचना देकर मामला दर्ज कराया गया। मार्केट में सभी दुकानदारों को मास्क एवं सोशल डिस्टेंस का पालन कराने की हिदायत दी गई। मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारी से हुई चर्चा के अनुसार मार्केट में आने वाली वाहनों को 7 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। मार्केट में मास्क पहनने और सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने स्पीकर के माध्यम से लगातार अपील की जा रही है! आकाशगंगा में कार्यवाही के बाद निगम आयुक्त के नेतृत्व में टीम लक्ष्मी मार्केट सुपेला पहुंची जहां पूरे मार्केट का निरीक्षण करते हुये मास्क नहीं लगाने वालों से जुर्माना वसूला गया। सड़क से गुजरने वाले लोगों से आयुक्त मास्क पर कार्यवाही कराते रहे! कई दुपहिया वाहन कार्रवाई को देख दबे पांव वापस लौट गये तो कईयो ने नजदीकी दुकान से मास्क खरीदकर पहनना शुरू किया। आयुक्त के नेतृत्व में टीम जवाहर नगर मार्केट पहुंची यहां भी दुकानदारों एवं विक्रेताओं पर मास्क नहीं लगाने पर कार्रवाई की गई। सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिये दुकानदारों से सड़क पर रखे सामग्री को अंदर करवाया गया। एक बार निरीक्षण करने के बाद दुबारा स्थिति देखने आयुक्त पहुंच गये। कई लोगों ने समझाइश के बाद भी अपना पसरा नहीं हटाया था उनसे जुर्माना वसूलने की कार्यवाही की गई। नो मास्क, नो सामान की सीख मार्केट में दी गई। वहीं सफाई का अवलोकन भी आयुक्त ने किया! मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ आज सभी सब्जी मार्केट में सघन निरीक्षण करते हुये कार्रवाई की गई। इस दौरान उपायुक्त अशोक द्विवेदी, जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि, प्रीति सिंह, ईई डीके वर्मा, सहायक अभियंता आरके साहू, सहा. रा. अधिकारी शरद दूबे, संजय वर्मा, अंकित सक्सेना सहित निगम का अमला मौजूद रहा ।

Related Articles

Back to top button