छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

वर्षों से कार्य करने वाले हटाये गये कर्मियों की करें बहानी नही तो होगा आंदोलन

छ: सूत्रीय मांगों को लेकर जामुल सीएमओ को सौंपा ज्ञापन

भिलाई। श्रीरामजन्मोत्सव समिति जामुल के नगर अध्य्क्ष हलधर साहू एवं युवा अध्य्क्ष अरुण सिंह के अगुवाई में बुधवार को छह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सी.एम.ओ. राजेश कुमार तिवारी को सौंपा । उन्होंने ज्ञापन सौपने के दौरान नगर के विभिन्न समस्याओ से अवगत कराते हुए शीघ्र ही उन समस्याओं के निराकरण करने की मांग की।

उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से सीएमओं को बताया कि जामुल में पेय जल की समस्या विकराल है । महज टैंकरों के भरोसे पेय जल की आपूर्ति किया जा रहा है। नगर पालिका के छेत्र के लोग अवैध रूप से टुल्लू पंप से पानी खीचने वालो के ऊपर कार्यवाही किया जाए । जामुल में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है जिससे लोगो को कई संक्रामक बीमारी फैल सकता है तत्काल सफाई व्यवस्था के लिए ठोस कदम उठाया जाए। श्री साहू एवं सिन्हा ने कहा कि दस वर्षो से कार्यरत कर्मियों को बेवजह हटाया जा रहा है जिसे तत्काल वापस लिया जाए जब कर्मियों को बेवजह हटाया जा रहा है तो नए कर्मियों को क्यों काम मे रखा जा रहा है? कर्मियों को सात दिनों के अंदर बहाली करे अन्यथा उग्र आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ भूमि माफिया ढैार तालाब पार को तोडक़र अवैध प्लाटिंग कर रहे है इस अवैध कार्य पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर थाने में रिपॉर्ट दर्ज कराए । अवैध प्लाटिंग का कार्य पालिका भवन के पीछे वार्ड क्रमांक 16 मुरुम खदान के आगे वार्ड 17 व वार्ड 8 के पीछे कृषि योग्य भूमि में तथा वार्ड क्रमांक 5 के पीछे कृषि भूमि एवं वार्ड 17 में मुरुम खदान के पास अवैध रूप से कब्जाधारियों ने कब्जा किया है। उसे तत्काल हटाया जाए । नगर पालिका छेत्र के सरहद में बोगदा पुलिया से लेकर सी एस ई बी चौक तक जीर्ण शीर्ण हुए रोड का शीघ्र कयाकल्प किया जाए ।

ज्ञापन लेने के बाद मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश कुमार तिवारी ने इन सभी समस्याओं के शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया।

इस दौरान श्री रामजन्मोत्सव समिति के संयोजक बुद्धन सिंह ठाकुर, प्रखण्ड अध्य्क्ष हलधर साहू, युवा अध्य्क्ष अरुण सिंह , भिलाई जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व नगर पालिका अध्य्क्ष रेखराम बंछोर, मेघनाथ साहू, विक्की बंछोर,  महिला प्रखंड अध्य्क्ष श्रीमति प्रिया गुप्ता, शिरोमणी वर्मा ,लेखराम साहू,  संजय यादव, रवि सिंह, गर्ग यसवंत राजपूत, मुकेश ठाकुर पवन ठाकुर एवं सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button