पंडरिया विकासखण्ड में कोविड-19 का टीकाकरण के लिए बनाए 13 टीकाकरण केंद्र

पंडरिया विकासखण्ड में कोविड-19 का टीकाकरण के लिए बनाए 13 टीकाकरण केंद्र
टीकाकरण के लिए आवश्यक पहचान पत्र आधारकार्ड, पेनकार्ड, वोटर आईडी कार्ड साथ में लाना अनिवार्य
कवर्धा, 24 मार्च 2021। पंडरिया विकासखंड में कोविड-19 टीकाकरण के लिए विकासखंड के 13 स्वास्थ्य केन्द्रों को टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है। इन स्वास्थ्य केन्द्रों में टीकाकरण के लिए 24 से 27 मार्च तक शिविर लगाई जाएगी। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा के निर्देश पर खंड चिकित्सा अधिकारी को कोविड टीकाकरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। टीकाकरण का समय 10.30 बजे से 4.30 तक रहेगा। 45 वर्ष से 59 वर्ष तक के सभी अन्य रोग या कोमार्बिलिटी वाले व्यक्ति और 60 वर्ष से अधिक सभी व्यक्तियों को टीकाकरण किया जाना है। टीकाकरण के लिए आवश्यक पहचान पत्र आधारकार्ड, पेनकार्ड, वोटर आईडी कार्ड साथ में लाना अनिवार्य है। किसी भी बिमारी की दवा चल रही हो तो उनका पर्ची या जांच कार्ड भी साथ में लाना होगा।
पंडरिया अनुविभागीय अधिकारी श्री डी.एल. डाहिरे ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर पंडरिया अनुभाग के 13 स्वास्थ्य केन्द्रों को कोविड-19 टीकाकरण के लिए टीकाकरण केन्द्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंडरिया को टीकारण केन्द्र बनाया गया है जिसके अंतर्गत उपस्वास्थ्य केन्द्र पंडरिया ए, वार्ड 1 से लेकर वार्ड 6 तक शामिल है। इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र किशुनगढ़, उपस्वास्थ्य केन्द्र किशुनगढ़ के अंतर्गत किशुनगढ़, पेन्ड्रीखुर्द, सगौनाडीह, सोमनापुर नया, उपस्वास्थ्य केन्द्र बर्घरा अंतर्गत बर्घरा, डबरी, नरौली, नवागांव मु., बीजाभाठा, भुवालपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुण्डा, उप स्वास्थ्य केन्द्र कुण्डा, के अंतर्गत कुण्डा, ओड़ाडबरी, ढोलकांपा, दुल्लीपार, माकरी, उप स्वास्थ्य केन्द्र कोलेगांव अंतर्गत कोलेगांव, घोरपेन्ड्री, धनेली, बसनी, रापा, सेमरकोना, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दामापुर, उप स्वास्थ्य केन्द्र दामापुर अंतर्गत दामापुर, अतरियाखुर्द, खैरातुलसी, जैतपुरी, टाटाकासा, पंचधार, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दुल्लापुर, उप स्वास्थ्य केन्द्र दुल्लापुर अंतर्गत दुल्लापुर, अमलाडीहा, बरेजहा, गौरकांपा, घुटरकुंडी, बिंझौरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोदवा, उपस्वास्थ्य केन्द्र कोदवागोडान अंतर्गत कोदवागोड़ान, चतरी, टकटोईया, बिरैनबाह, भोईटोला, मंगली, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छिरपानी, उप स्वास्थ्य केन्द्र छिरपानी अंतर्गत छिरपानी, अमरपुर, खैरडोगरी, झिंगराडोगरी, निहालपुर, बाघरायटोला, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुकदूर, उप स्वास्थ्य केन्द्र कुकदूर अंतर्गत कुकदूर, अमेरा, कुई, खाम्ही, पटौहा, रोखनी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पाण्डातराई, उप स्वास्थ्य केन्द्र पाण्डातराई अंतर्गत वार्ड 1 से वार्ड 6, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहगांव, उप स्वास्थ्य केन्द्र मोहगांव अंतर्गत मोहगांव, अधियारखोर, डोगरियाकला, रैतापारा, सन्डी, सोढ़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रूसे, उप स्वास्थ्य केन्द्र रबेली अंतर्गत रूसे, कारीमाटी, जंगलपुर, प्रतापपुर, लालपुर को टीकारण के लिए शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि परियोजना अधिकारी पंडरिया, कुण्डा, कुकदूर के सुपरवाईजर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को शत-प्रतिशत हितग्राहियों को टीकाकरण कराने के लिए निर्देश दिया गया है।