खून से सने बंद बोरे में मिली लाश
नंदिनी थाना क्षेत्र के सेमरिया का मामला
भिलाई। नंदिनी थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव में सडक़ के किनारे आज खून से सने बंद बोरे में एक पुरुष की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की उम्र 50 वर्ष से 55 वर्ष के लगभग होने की संभावना है। आशंका है कि हत्या कहीं और करने के बाद लाश को बोरे में भर सेमरिया के पास फेंका गया है।
सुबह 6 बजे के आसपास सडक़ पर खून से सने बोरे के पड़े होने की जानकारी ग्रामीणो ने नंदिनी थाना पुलिस को दी। सूचना पर सीएसपी छावनी विश्वास चंद्राकर व टीआई नंदिनी मौके पर पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में बंद बोरी को खोला गया तो उसमें एक पुरुष की अर्धनग्न लाश मिली। शरीर पर केवल अण्डर वियर पाया गया है। पुलिस के अनुसार मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। लेकिन जिस परिस्थितियों में लाश मिली है उससे कहीं और हत्या करने के बाद लाश को बोरे में बंद करके यहां लाकर फेंका जाना प्रतीत होता है। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर मामले को जांच में ले लिया है।