छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शिक्षण सहायक सामग्री प्रदर्शनी एवं मेला का हुआ आयोजन शिक्षकों ने लिया बढ़-चढ़कर भाग

दुर्ग / संकुल केंद्र गिर होला अन्तर्गत,शासकीय  प्राथमिक एवम पूर्व माध्यमिक शाला पेंड्रीतराई  विकासखंड धमधा जिला दुर्ग में आज शिक्षण सहायक सामग्री का मेला एवं प्रदर्शनी कार्यक्रम  आयोजन किया गया,जिसमें संकुल केंद्र गिरहोला के 11 प्राथमिक विद्यालयों एवम 5 उच्च प्राथमिक शालओं के 62 शिक्षकों ने अपनी सहभागिता और भागीदारी दी। उक्त शिक्षण सहायक सामग्री प्रदर्शनी में सभी शिक्षकों ने बच्चों को प्रेरित करने के लिए और शिक्षकों को प्रेरित करने के लिए पढ़ाई के नए-नए तरीकों से अवगत कराने विभिन्न प्रकार के आकर्षक,सुन्दर, मनोरंजनात्मक, लरनिंग आउट कम ,वैज्ञानिक, ऐतिहासिक तथा विभिन्न कौशालात्मक टी एल एम का निर्माण किया और कार्यक्रम के माध्यम से सभी के सामने इसका प्रदर्शन किया गया। सहायक शिक्षण सामग्री का निर्माण संकुल में दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित कर किया गया ,जिसे प्रदर्शनी मेला में रखा गया । शिक्षकों को शिक्षण सहायक सामग्री के संबंध में समय-समय पर विभिन्न शिक्षण प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षण सहायक सामग्री बनाने हेतु प्रेरित किया जाता है ताकि पढ़ाई को बच्चों के सामने बहुत ही सरल तरीके से और खेल खेल के माध्यम से  समझाया जा सके और उनमें रुचि उत्पन्न किया जा सके।   सभी शिक्षकों ने शिक्षण सामग्री का निर्माण किए और अपने द्वारा बनाए मॉडल को एक दूसरे के सामने प्रस्तुत किये। इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप  श्रीमती चन्द्रकला मनहर,जिला पंचायत सदस्य,जिला दुर्ग, विशिष्ट अतिथि श्री अशोक पटेल सभापति जनपद पंचायत धमधा ,ग्राम पंचायत पेंड्रीतराई के सरपंच श्रीमती लक्ष्मी यादव ,उपसरपंच श्रीमती नोमित डहरिया,समस्त पंच ग्राम पंचायत पेंड्री तराई , संकुल नोडल प्राचार्य महेन्द्र सिंह ठाकुर,प्राचार्य सेमरिया, बेनिराम वर्मा प्राचार्य पाहरा( राष्ट्रपति पुरुष्कृत) ,श्रीमती रचना झा प्राचार्य गिर होला ,श्रीमती माला घोष प्राचार्य डूमर , सभी विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष,एवम सरपंच  उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती  की चित्र पर माल्यार्पण करते हुए आराधना  के साथ  किया गया सभी अतिथियों ने  पुर्जा अर्चना की।मां सरस्वती की वंदना की  गई, साथ ही अतिथियों का स्वागत, स्वागत गीत के द्वारा किया गया।कार्यक्रम की महत्ता बताते हुए गिरहोला संकुल के संकुल समन्वयक सूर्यकांत हरदेल ने TLM  मूर्त से अमूर्त रूप में तथा विभिन्न विषयवस्तु की शीघ्र समझ परख,  संक्रिया एवम् प्रक्रिया को शीघ्र ग्राहय बनाने में सहायक बताते हुए बच्चो को उत्साह पूर्ण रुचि जागृत करने महत्वपूर्ण योगदान बताया,बच्चो के सीखने की प्रकिया में टी एल एम बहुत सहायक ,रुचिकर,मनोरंजक भूमिका निभाती है, कौशल विकास में बहुत ही सहायक होती है।जिला पंचायत सदस्य श्रीमती चन्द्र कला मनहर ने शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चो की समग्र विकास के लिए बहुत आवश्यक है,इतने अच्छे माडल और टी एल एम   के निर्माण के लिए शिक्षकों की तारीफ की और सभी शक्षको को नियमित रूप से अध्यापन में प्रयोग करने कहा,उन्होंने अपने जीवन की बीते बातो को याद किया और इस प्रकार की कार्यक्रम को आयोजन करते रहने पर अपना विचार व्यक्त किया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य ओनी महीलांग ने इस शिक्षण सहायक सामग्री मेला एवं प्रदर्शनी को बच्चों के स्तर के अनुरूप सभी विषयों को पढ़ाने और समझाने के लिए उपयोगी और कारगार बताया। प्राचार्य बेनी राम वर्मा जी ने नवाचारी,मेहनती ,कर्मठ शिक्षकों की तारीफ करते हुए प्रदर्शनी में लगे टी एल एम पर प्रसन्नता जागृत किया और उन्होंने सहायक शिक्षण सामग्री के प्रयोग और उनके परिणाम सीखने सिखाने पर विस्तृत वर्णन किया,शिक्षकों हमेशा टी एल एम निर्माण करते हुए अध्यापन कार्य करने के लिए प्रेरित किया।सभी प्राचार्यो ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए बेहतर प्रयास किया सभी ने टी एल एम प्रदर्शनी मेला में  लगे टी एल एम को अपेक्षा से अधिक उपलब्धि कहा और शिक्षकों का उत्साह वर्धन किया,समय समय ऐसा कार्यक्रम आयोजन करते रहने और विभिन्न कौशलो के विकास,अकादमिक शैक्षिक विकास पर विचार व्यक्त किए। सरपंच श्रीमती लक्ष्मी यादव ने भी सभी की सराहना करते हुए कार्यक्रम आयोजन करने की बात कही,उन्होंने कहा कि इस प्रकार का कार्यक्रम हमारे ग्राम में आयोजित किए बहुत खुशी हुई,बच्चो के सर्वांगीण विकास में बहुत सहायक है टी एल एम।संकुल प्रभारी श्री के एल बंजारे ने समस्त शिक्षकों के बेहतर प्रदर्शन के लिए तारीफ किया उन्होंने बताया कि अपने विद्यालय में टी एल एम का प्रयोग कर बच्चो को किस प्रकार शिक्षा देते है,और सभी शिक्षकों को प्रेरित किया,सीखने सिखाने में परिवर्तन के साथ खेल खेल में और प्रत्यक्ष अवलोकन कराकर हम बच्चो में सीखने की प्रक्रिया में तेजी ला सकते है,बताया। सभी अतिथियों द्वारा सहायक शिक्षण सामग्री प्रदर्शन मेला का अवलोकन किया गया और शिक्षकों से उनके प्रयोग के बारे में जानकारी ली गई,सभी ने इस मेला का आनंद लेते हुए आकर्षक,सुन्दर विभिन्न विषयों पर आधारित टी एल एम की प्रंशसा किए और शिक्षकों को बधाई दिए।संकुल समन्वयक को इस कार्यक्रम की आयोजन के लिए बहुत सहराया गया,और इसी प्रकार का कार्यक्रम का हमेशा आयोजन करने कहा गया। इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्रधान पाठक श्रीमती मीरा निषाद,शासकीय प्राथमिक शाला गिर होला का आगमन हुआ उन्होंने अपने शैक्षिक काल को याद करते हुए सभी शिक्षकों को बधाई एवं धन्यवाद किया, टी एल एम मेला की बहुत तारीफ किए और भाव विभोर होकर अपना विचार व्यक्त किए। संकुल स्तर पर प्रधान पाठक श्रीमती मीरा निषाद,सेवानिवृत्त का बिदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया,उनके बिदाई समारोह में सभी अतिथियों ने उनके द्वारा शिक्षा विभाग में सेवा की सराहना करते हुए शिक्षक की महत्ता पर प्रकाश डाला और सभी उपस्थित जन समुदाय ,अतिथियों, शिक्षको ने उनके बिदाई पर भाव विभोर हो गए,संकुल प्रभारी,संकुल समन्वयक ने उपहार स्वरूप साल,श्रीफल,डायरी,पेन देकर सादर नमन करते हुए बिदाई दिया,प्राथमिक,उच्च प्राथमिक शाला गिरहो ला के समस्त स्टाफ द्वारा उपहार भेंट किया गया,साथ ही सभी विद्यालय के प्रधान पाठको एवम शिक्षकों,अतिथियों  के  द्वारा भी निषाद मैडम को उपहार समर्पित किया गया,हमारे शिक्षकों ओम प्रकाश टिकरीहा,रमेश पाटिल,प्रद्युम्न दिवाकर,नीलम शशि कुजूर द्वारा बहुत ही मधुर ,सुन्दर गीत का बारी बारी से प्रस्तुत किया गया, इन गीतों की सिलसिला से कार्यक्रम की महत्ता और भी बढ़ गई। सभी अतिथियों और शिक्षकों के लिए भोजन की व्यवस्था किया गया ,सभी ने भोजन ग्रहण कर अपने गंतव्य स्थान की ओर प्रस्थान किए। इस कार्यक्रम में उच्च प्राथमिक शाला प्रधान पाठक मान दास माहेश्वरी, मोती लाल साहू, छबिलाल साहू, श्रीमती सावित्री महिलांग ,प्राथमिक शाला के प्रधान पाठको पवन कुमार परगनिहा, कृत लाल महि लांग,कौशल किशोर निर्मल, श्रीमती संजीता वाघमारे,संत लाल भारती,ललन प्रसाद,कमलेश साहू,सुभाष नशिने, संतोष कुमार पात्रे,भुनेश्वर साहू,प्रद्युम्न दिवाकर तथा सभी विद्यालयों से हमारे नवाचारी,सहयोगी,कर्मठ, कल्पना शील,राष्ट्र निर्माता,प्रगतिशील शिक्षकों पूर्ण सहभागिता और उपस्तिथि रही ,जिससे टी एल एम प्रदर्शनी मेला का सफतापूर्वक आयोजन हुआ।इस कार्यक्रम में प्राथमिक शाला गिर होला, घिकुड़ीया, मलपुरी खुर्द,डूमर, करहि डीह, पाहरा,घटिया खुर्द,खपरी, कोकड़ी, पेंड्रितराई,सेमरिया, तथा उच्च प्राथमिक शाला सेमरिया,गिर होला, पेंड्रितराई, पाहरा,डूमर सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम में कॉविड 19 के नियमो का पालन करते हुए सभी को सावधानी पूर्वक रहने के लिए प्रेरित किया ,समजिक दूरी का ध्यान रखते हुए मास्क के प्रयोग से  इस समस्या का समाधान का संदेश दिया गया,इस प्रकार बहुत ही अच्छा सफल कार्यक्रम सम्पन्न हुआ,संकुल शैक्षिक समन्वयक  सूर्यकांत हरदेल ने सहृदय आभार व्यक्त करते हुए सभी अतिथियों,प्रधान पाठको एवम शिक्षकों को इस कार्यक्रम कि सफलता के लिए धन्यवाद दिया। शिक्षकों की इस बेहतर आकर्षक सुन्दर प्रदर्शन की प्रशंसा किया । हमेशा इसी प्रकार सहयोग की अपेक्षा के साथ कार्यक्रम की समापन किया गया ।

Related Articles

Back to top button