डिलेश बांधे बनी जिला संयोजिका भिलाई

डिलेश बांधे बनी जिला संयोजिका भिलाई
सबका संदेश
दुर्ग हिन्दू शक्ति सेवा संगठन की बैठक 21 मार्च को दुर्ग बारह ज्योतिर्लिंग मंदिर में सम्पन्न हुई जिसमे संगठन के संस्थापक तामेश तिवारी , प्रदेश अध्यक्ष योगेश्वर मानिकपुरी व प्रदेश उपाध्यक्ष तोशानंद शुक्ला भी उपस्थित थे ।
बैठक में सर्वसम्मति से भिलाई की डिलेश बांधे को संगठन के मातृ शक्ति की भिलाई जिला की जिला संयोजिका मनोनीत किया गया ।
मनोनयन पश्चात बैठक में उपस्थित सभी ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की ।
डिलेश बांधे ने संगठन का आभार व्यक्त करते हुवे संगठन की उद्देश्यों की पूर्ति हेतु पूरी निष्ठा व ईमानदारी से जन हित में काम करने की बात कही ।
ज्ञात हो कि डिलेश बांधे एक सामजिक कार्यकर्ता के रूप में पिछले कई सालों से काम करते आ रही है जिसकी संगठन में सामिल होने पर संगठन के पदाधिकारियों के साथ साथ संगठन के संस्थापक तामेश तिवारी व प्रदेश अध्यक्ष योगेश्वर मानिकपुरी ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की ।
अध्यक्ष योगेश्वर मानिकपुरी ने मीडिया को जानकारी देते हुवे बताया कि डिलेश बांधे की भिलाई में मातृ शक्ति की जिला संयोजिका मनोनीत होने न केवल संगठन मजबूत होगा बल्कि समाज भी मजबूत व शशक्त होगा । उनके सामाजिक कार्यो का अनुभव से संगठन अपने उद्देश्यों की पूर्ति जल्द करेगा ।।