छत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत अमोरा में पंचायत की बैठक बुलाई गई अकलतरा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम

ग्राम पंचायत अमोरा में पंचायत की बैठक बुलाई गई
अकलतरा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम अमोरा सरपंच एवं पंचों बैठक बुलाई गई एवं गांव की होली त्यौहार की मजदे नगर जागरूकता गांव को लोगों को जानकारी दी गई की होली त्यौहार मैं किसी प्रकार की कोई भी लड़ाई झगड़ा एवं मारपीट गाली-गलौज ऐसे गंदे चीज नहीं होगा साथ ही कोवीड जैसे महामारी बीमारी के बारे में विशेष समझाइश दी गई। हमेशा मास्क का उपयोग करें घर से बाहर निकलने पर सोशल डिस्टेंस का पालन करें। ग्राम पंचायत अमोरा के सरपंच कुमारी अंजली भानु जी ने ग्राम पंचायत अमोरा को शांति माहौल बनाने के लिए एवं सुरक्षा रखने के लिए गांव के सचिव श्रीमान लक्ष्मी प्रसाद यादव जी गांव में शांति माहौल किसी भी प्रकार का झगड़ा लड़ाई माहौल खराब ना हो शांति व्यवस्था रखने को हिदायत दी गई।
आप सभी इस बार होली मनाएंगे तो जरूर इन सभी गाइडलाइन का पालन करना पड़ेगा नशा शराब एवं कोई भी प्रकार कि गलत हरकत नहीं करना है
डीजे एवं नगारा बाजा में अधिक लोगों को शामिल नहीं होना है और सोशल डिस्पेंस का पालन करना है।मुलमुला थाना प्रभारी के टीआई उमेश साहू जी को ग्राम पंचायत अमोरा बुलाया गया टीआई साहू जी लोगों को शांति व्यवस्था रखने के लिए सभी को हिदायत दी गई

Related Articles

Back to top button