होली पर्व पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर, Police will keep a close watch on Holi festival
दुर्ग / पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत ठाकुर के दिशा निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दुर्ग ग्रामीण श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन श्री आकाश राव गिरिपुंजे के पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी मचांदुर उपनिरीक्षक श्याम सिंह नेताम द्वारा आज होली त्यौहार के शांतिपूर्ण मनाए जाने को लेकर एवं कोविड-19 संक्रमण हेतु जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुपालन एवं कोविड-19 संक्रमण से रोकथाम के उपायों को लेकर आज मचांदुर पुलिस चौकी अंतगर्त सभी ग्राम पंचायत में शांति समिति की बैठक की गई. होली के अड़ में छेड़छाड़ करने वालों की खैर नही है अब आज होली पर्व को शांति पूर्वक मनाने के लिए मचांदुर चौकी अंतर्गत आने वाले सभी गांवो के ग्राम पंचायत भवन में शांति बैठक बुलाया गया था जिसमें मचांदुर घुघसीडीह खोपली करगाडीह बोरिगरका कातरो पाऊवारा कनाकोट सभी गांवो में शांति समिति का बैठक हुआ मचांदुर चौकी प्रभारी श्री श्याम सिंह नेताम कहा की होली पर्व दो दिन का होता है पहले दिन होलिका दहन और दूसरे दिन रंग गुलाल का होता है । इस साल 5 दिन पहले ही होली शांति समिति का बैठक रखा गया है।और होली के पहले सभी लोग अपने अपने गाँव में ग्रामीण बैठक करके होली को शांति पूर्व खेले और किसी के ऊपर रंग गुलाल जबरदस्ती ना लगाये व पानी वाले फुगा को किसी के ऊपर नही मारना है । होलिका दहन के दिन लकड़ी को ना जलाये कांडे को ही जलाये और किसी भी के घर के बहार रखे वस्तु पर किसी भी प्रकार का कोई तोड़फोड़ नही करना है । ऐसा करने वालों पर अपराध कायम किया जायेगा । गाड़ी पर तीन सवारी नही चले । मौखुटे का उपयोग न करें ध्वनी वाले वस्तु को भी दूर रखें । होली के दिन कोई भी जगह रस्सी के द्वारा रोड में वाहन को नही रोकना है । इसमें कभी बड़ी घटना हो सकता । होली की दिन कोई भी गांव में झगड़ा लड़ाई कुछ होता है तो गांव में ही निपटाये किसी भी प्रकार का कोई भी घटना अगर होता है तो तुरुन्त पुलिस को कॉल करे होली के दो दिन तक पेट्रोलिंग गाड़ी घूमते रहेगा । बैठक में प्रमुख रूप से जनपद सदस्य लेखन साहू मचांदुर सरपंच दिलीप कुमार साहू ,कातरो सरपंच मंजु यदु, खोपली सरपंच फत्तेलाल वर्मा, घुघसीडीह सरपंच गोवर्धन बारले, बोरिगरका सरपंच गुंजेश्वरी साहू, पाऊवारा सरपंच वामन साहू, करगाडीह सरपंच घनश्याम गजपाल ,सचिव युवराज साहू ,मचांदुर उपसरपंच गजेंद्र कुमार साहू,पूर्व उपसरपंच महेश साहू ,प्रवीण यदु ,गणपत साहू ,आशीष राजपूत,गीतुराज चाँद खान,अलाऊदीन कुरैशी ,असलम खान,महमूद खान,महिला पुलिस मित्र सरोज गोस्वामी,फगेश्वरी साहू,वेदलाल साहू,तोरण साहू,नितेश साहू, किशन साहू,नरेंद्र साहू,आनंद चन्दन,नारद पटेल ,दुष्यंत सपहा, कारण देशमुख ,डोमन लाल चतुर्वेदी, यशवंत मंडले, डेरहा राम साहू ,विजय कुमार, नन्हू महिपाल,पूर्णिमा साहू , फुलेश्वरी देवांगन, चंद्रिका देवांगन, नरेश यदु ,सहित स्थानीय सम्मानित जनप्रतिनिधियों व्यापारी गण एवं नागरिक गण सम्मिलित हुए.