खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

फील्ड में रहकर कोरोना गाइडलाइन के प्रभावी मानिटरिंग सुनिश्चित करें, Ensure effective monitoring of the Corona Guideline by staying in the field

कलेक्टर ने दिये सख्त निर्देश, मीटिंग में बनाई रणनीति, कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकना बेहद अहम जिम्मेदारी, कहा कोरोना संक्रमण को थामना बेहद अहम, यह सुनिश्चित करें कि कोई भी अधिकारी-कर्मचारी लापरवाही नहीं बरते, अन्यथा होगी कड़ी कार्रवाई
निगम आयुक्तों को कहा, कोरोना प्रोटोकाल का पालन कड़ाई से हो, यह सुनिश्चित करें
दुर्ग /  कोरोना संक्रमण को थामने के लिए किये जा रहे उपायों और रणनीति को लेकर आज एक बेहद अहम बैठक कलेक्ट्रेट में हुई। बैठक में कोरोना संक्रमण को थामने के लिए रणनीति पर गहन चर्चा हुई। बैठक में कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कहा कि निगम आयुक्त फील्ड में रहकर कोरोना प्रोटोकाॅल के पालन की प्रभावी माॅनीटरिंग सुनिश्चित करें और यहाँ कोरोना प्रोटोकाल के पालन की मानिटरिंग पर नजर रखें। उन्होंने कहा कि चैक-चैराहों में मास्क को लेकर हो रही जाँच में स्वयं भी हिस्सेदारी करें। स्ट्रीट वेंडर की टेस्टिंग के लिए जा रही मोबाइल टीम पर नजर रखें। बाजार में एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों में निरीक्षण करें और सख्ती से प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित कराएं। कलेक्टर ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को थामना सबसे अहम जिम्मेदारी है इस संबंध में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सैंपलिंग के लिए और बढ़ाई जाएंगी मोबाइल टीम- कोरोना नियंत्रण के लिए सभी स्ट्रीट वेंडर के टेस्ट कराने के निर्देश दिये गए हैं। साथ ही हाटस्पाट एरिया में दुकानदारों की भी टेस्टिंग कराने के निर्देश दिये गए हैं। इसके लिए अतिरिक्त मोबाइल टीमें भी लगाई जाएंगी। कलेक्टर ने निगम आयुक्तों को इसके लिए निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह सर्वोच्च प्राथमिकता का काम है। यहाँ से पाजिटिव का चिन्हांकन होने पर संक्रमण के रोकथाम में काफी मदद मिलेगी क्योंकि इससे संक्रमण के फैलने की ज्यादा आशंका होती है। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से कोरोना के लक्षणों वाले लोगों को चिन्हांकित किया जाए। साथ ही वैक्सीनेशन के लिए भी तैयार किया जाए। बढ़ाई जाएगी कांटैक्ट ट्रेसिंग टीम- सैंपलिंग के पश्चात कांटैक्ट ट्रेसिंग टीम की भूमिका अहम होती है। कलेक्टर ने कहा कि यह काम बेहद शीघ्रता से हो, इसके लिए अतिरिक्त टीमों की आवश्यकता होगी। इसके आज ही गठन के निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि कांटैक्ट टीम के आने-जाने और ट्रैसिंग को सहज बनाने के लिए लाजिस्टिक का प्रबंध भी करें। काल सेंटर के माध्यम से इन सभी गतिविधियों की मानिटरिंग होगी। वैक्सीनेशन की समीक्षा, हर केंद्र की होगी मानिटरिंग- कलेक्टर ने बैठक में वैक्सीनेशन की स्थिति की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के मुताबिक वैक्सीनेशन केंद्रों का विस्तार करें। साथ ही हर केंद्र में वैक्सीनेशन की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि निगम आयुक्त जनप्रतिनिधियों के साथ लोगों को वैक्सीनेशन के संबंध में तैयार करें। कोविड की वैक्सीन पूरी तरह सेफ है जितनी जल्दी वैक्सीन लगवाएंगे, कोविड के संक्रमण को रोकने में उतनी ही मदद मिलेगी। मास्क नहीं लगाया तो होगी सख्त कार्रवाई- कलेक्टर ने कहा कि सार्वजनिक जगहों में मास्क लगाना बेहद अहम है। इसकी मानिटरिंग के लिए दलों की संख्या बढ़ाई जाए। प्रमुख चैक-चैराहों के साथ अंदरूनी सड़कों पर भी टीम इस बात की जाँच करें कि लोग कोविड प्रोटोकाल का पालन कर रहे हैं अथवा नहीं। ऐसी जाँचों में निगम आयुक्त भी भागीदारी करें। उन्होंने कहा कि बाजारों में दुकानों पर भी नजर रखें। वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तथा मास्क स्वयं लगाना एवं ग्राहक को भी मास्क लगवाना सुनिश्चित करें, ऐसा नहीं किये जाने पर कोविड प्रोटोकाल के मुताबिक दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई करें। शंकराचार्य कोविड हास्पिटल एवं जिला अस्पताल में भी बढ़ाए जाएंगे बेड- शंकराचार्य कोविड हास्पिटल एवं जिला अस्पताल में भी बेड बढ़ाए जाएंगे। कलेक्टर ने सीएमएचओ डाॅ. गंभीर सिंह ठाकुर को कहा कि इन अस्पतालों में किसी भी तरह की जरूरत हो तो इसे तुरंत उपलब्ध कराएं। लोगों को सबसे अच्छा ट्रीटमेंट देना प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। जरूरी दवाइयों की उपलब्धता, स्टाफ की उपलब्धता, खाने-पीने एवं साफसफाई की बेहतरीन व्यवस्था होनी चाहिए ।

Related Articles

Back to top button