कलेक्टर ने किया सेक्टर-9 कोविड सेंटर का निरीक्षण, Collector inspected Sector-9 Kovid Center
दुर्ग / कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज सेक्टर- 9 स्थित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सालय एवं रिसर्च सेंटर का निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने कोविड केयर की तैयारियों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने यहां पर बेड की संख्या एवं आवश्यक दवाइयों, वेंटीलेटर तथा ऑक्सीजन सप्लाई आदि चीजों की व्यवस्था देखी। यहां पर उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से कहा कि कोविड संक्रमण की जिस तरह से जिले में स्थिति बन रही है उसके मुताबिक सेक्टर-9 हॉस्पिटल में पर्याप्त तैयारियां रखें ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। उन्होंने कहा कि डेथ रेट को न्यूनतम रखने के लिए कार्य करना है इसके लिए मरीजों को सर्वोत्तम इलाज उपलब्ध कराने की कोशिश करें। इसके लिए जिला प्रशासन से किसी तरह किसी भी तरह के सहयोग की आवश्यकता हो तो इसके लिए अवगत कराएं। मानव संसाधन अथवा हॉस्पिटल मैनेजमेंट से संबंधित किसी भी तरह की परेशानी हो तो जिला प्रशासन को अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि सेक्टर-9 अस्पताल प्रबंधन से समन्वय के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है। नोडल अधिकारी से संपर्क कर अस्पताल प्रबंधन की पुख्ता व्यवस्था रखें ताकि अधिकाधिक मरीजों को स्वस्थ किया जा सके। उन्होंने आने वाले दिनों के लिए कोविड केअर से संबंधित तैयारियों के बारे में भी विस्तृत चर्चा की।