छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जीवन प्लाजा के पीछे घरों में पहुॅचा अमृत मिशन का नल कनेक्शन

दुर्गं ! नगर पालिक निगम दुर्ग जलगृह विभाग का अमला गुरूवार को गंजपारा वार्ड के जीवन प्लाजा भवन के पीछे बस्ती के 25 घरों में अमृत मिशन योजना के अंतर्गत नल कनेक्शन लगाने कार्य की शुरुआत की गई। इस दौरान सहा0 अभियंता आर0के0 जैन, उपअभियंता अंकुर अग्रवाल, जलकार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर व पीडीएमसी से विजयेन्द्र सिंह, कपिश व अन्य उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर अंकित आनंद द्वारा समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशानुसार जिन वार्डो में योजना के पाइप लाईन बिछाने का कार्य हो गया है वहॉ पाइप लाईन नल कनेक्शन दिये जाने कहा गया है। आयुक्त सुनील अग्रहरि के आदेशानुसार गत दिनों बोरसी भाठा के करीब 150 घरों में अमृत मिशन योजना अंतर्गत नल कनेक्शन देने का कार्य प्रारंभ किया गया जिसका शुभारंभ महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर द्वारा किया गया।

जलगृह विभाग से मिली जानकारी अनुसार जीवन प्लाजा के पीछे बस्ती में नाम मात्र का हैण्ड पंप है जहॉ पानी का संकट बना रहता है जिसकी आपूर्ति टैंकर के माध्यम से की जाती थी। इस संबंध में जिन घरों में नल कनेक्शन लगाया जाना है उन सभी घरों को चिन्हित किया गया। बस्ती के घरों के करीब तक योजना की पाइप लाईन बिछायी गयी और अब मीटर युक्त 4 इंच नल कनेक्शन हितग्राहियों को दिया जा रहा हैं।

Related Articles

Back to top button