छत्तीसगढ़

हिन्दू शक्ति सेवा संगठन की जिला बैठक सम्पन्न

हिन्दू शक्ति सेवा संगठन की जिला बैठक सम्पन्न

सबका सँदेश दुर्ग
दुर्ग – हिन्दू शक्ति सेवा संगठन की बैठक 21 मार्च को बारह ज्योतिर्लिंग मंदिर में सम्पन्न हुई ।
बैठक में मुख्यरूप से संगठन के संस्थापक तामेश तिवारी , प्रदेश अध्यक्ष योगेश्वर मानिकपुरी व प्रदेश उपाध्यक्ष तोशानंद शुक्ला उपस्थित हुए ।
बैठक की अध्यक्षता मातृ शक्ति दुर्ग की जिला अध्यक्ष डाली साहू व जिला संयोजिका ज्योति चौबे के द्वरा किया गया ।
संगठन के संस्थापक तिवारी ने अपने उद्बोधन में कोरोना काल मे अपने आप को सुरक्षित करते हुवे जन सेवा पर जोर दिया व कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर काम करते हुवे संगठन के मूल उद्देश्य भय , भ्रष्टाचार , बेरोजगारी , व भुखमरी से लड़ते हुवे आम लोगो को समर्थ बनाने की दिशा में काम करते हुए अपने सत्य सनातन धर्म की रक्षा करने पर काम करने की अपील की व साथ ही जन समस्याओं पर अपना ध्यान केंद्रित करने कहा गया ।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मानिकपुरी ने कार्यकर्ताओं को व पदाधिकारीयो संगठन विस्तार करने की अपील करते हुवे अनुशासन में रह कर जनसेवा करने पर जोर दिया व साथ ही कार्यकर्तओं को संगठन की कार्यशैली की जानकारी देते हुए कहा कि अपने अपने जिम्दारियों को निष्ठापूर्वक निर्वहन करने पर संगठन का उद्देश्य पूर्ण होगा और समाज , राष्ट्र व संगठन मजबूत होगा ।
प्रदेश उपाध्यक्ष तोशानंद शुक्ला ने मीडिया को जानकारी देते हुवे बताया कि बैठक की शुरुआत भगवान की पूजा अर्चना के पश्चात प्रारंभ किया गया व बैठक की समाप्ति भी भगवान भोलेनाथ की महाआरती के पश्चात किया गया ।
संगठन की बैठक में प्रमुख रूप से डॉ गणेश पांडेय ,मातृ शक्ति जिला संयोजिका ज्योति चौबे , जिला अध्यक्ष डाली साहू , जिला सहसंयोजिका सिमा गुप्ता , जिला उपाध्यक्ष पारसमणि चंदेल , जिला मंत्री डॉ राजेश चन्द्राकर , संपर्क प्रमुख टामेंद्र सिन्हा , अनुराग यादव , जिला सहसंयोजिक राहुल पांडेय , अर्पित शुक्ला , आरती शुक्ला , मंजू पांडेय , सुमन , अंजना , सिमा , वंदना शर्मा , मंजू पांडेय , संबोध पांडेय राधेश्याम साहू आदि कार्यकता उपस्थित थे ।
संगठन के द्वरा कल की बैठक में भिलाई से धर्माचार्य के रूप में प.राजकुमार तिवारी व मातृ शक्ति से भिलाई जिला संयोजिका का दायित्व डिलेश बांधे जी को दिया गया जिनकी बधाई बैठक में उपस्थित सभी लोगो ने दी ।
संगठन की आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुवे प्रदेश अध्यक्ष योगेश्वर मानिकपुरी ने बताया कि चैत्र नवरात्र को हिन्दुओ का नव वर्ष प्रारंभ होता है और पूर्व की तरह ही इस बार भी नूतन वर्ष को अगर कोरोना कंट्रोल में रहा तो संगठन के द्वरा जोर शोर से मनाया जाएगा व साथ ही नवरात्र को भी पूरे भक्ति भाव से मनाया जाएगा उनके बाद 27 अप्रेल को हनुमान जयंती है जिसे संगठन के द्वरा हनुमान जयंती के दिन संगठन का स्थापना दिवस के रूप में भी मनाती है । छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिलों और प्रखंडों में भी स्थापना दिवस को धूम धाम से मनाया जाएगा ।।
और अंत मे युवाओं से अपील करते हुवे मानिकपुरी ने समाज मे जहां गलत है वहां आवाज उठाने की बात कही तभी मानव जाति का उत्थान सम्भव होगा।

Related Articles

Back to top button