शिक्षक बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए दे रहे अपना योगदान
शिक्षक बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए दे रहे अपना योगदान
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बेमेतरा 23 मार्च 2021-जिला शिक्षा कार्यालय बेमेतरा द्वारा आयोजित रुचिकर नवाचारी गतिविधियों का प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन कल जिला मुख्यालय बेमेतरा के बेरला रोड स्थित एक निजी स्कूल में किया गया। इस अवसर जिलाधीश श्री शिव अनंत तायल ने इस रुचिकर, ज्ञानवर्धक कार्यक्रम के लिए जिला शिक्षा अधिकारी सहित समस्त नवाचारी शिक्षकों के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ब्लैक बोर्ड एवं चाक के माध्यम से कक्षा शिक्षण का कोई विकल्प नहीं हो सकता लेकिन शिक्षा में नवाचार और नई तकनीक एवं प्रविधियों का प्रयोग आज की आवश्यकता है दोनों में समन्वय स्थापित कर बच्चों को सिखाना शिक्षक का दायित्व है। आप सब बच्चों के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान दे रहे हैं,यह सराहनीय है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी ने अपने उद्बोधन के माध्यम से शिक्षकों का उत्साह वर्धन किया एवं उनके कार्यों पर मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने कहा कि हमारे जिले के जिलाधीश अकादमिक कार्यों के प्रति सदैव अपनी रुचि पदर्शित करते हैं,उनकी सोच का प्रतिफल ही है जो हम इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन कर पाते हैं। कार्यक्रम प्रभारी विकेश यादव ने कार्यक्रम की विस्तृत रूप रेखा से परिचित कराया। संस्था के प्राचार्य श्री सत्यजीत होता एवं डाइट के प्रभारी श्री हेमन्त भुवाल ने कार्यक्रम में अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम से जिले के सभी विकासखंडों के विद्यालयों के शिक्षक एवं विद्यार्थी गण वर्चुअल जुड़कर लाभ प्राप्त किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सहायक संचालक अरविंद मिश्रा, डाइट प्रभारी हेमंत भुवाल ,संस्था के प्राचार्य सत्यजीत होता ने टीएलएम प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं नवाचारी शिक्षकों की प्रशंसा की साथ ही मार्गदर्शन प्रदान किया।जिले के नवाचारी शिक्षकों ने अपनी रुचिकर गतिविधियों का प्रदर्शन किया। सर्वप्रथम पूनम बिचपुरिया व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देउर गांव ने फेट ऐप के माध्यम से भौतिक शास्त्र के तरंगों की अवधारणा को , प्रीति जैन स्कूल-खाती ने बीकर एप के द्वारा दैनिक जीवन में रसायन एवं प्रयोगशाला में होने वाली रासायनिक अभिक्रियाओं का जीवंत प्रदर्शन किया,व्याख्याता सुखनंदन साव ने स्वयं के द्वारा निर्मित एप से हृदय की सरंचना एवं क्रियाविधि का अत्यंत आकर्षक प्रस्तुतिकरण किया, अर्चना साव ने पुष्प की सरंचना एवं उसमे होने वाली क्रियाओं को वास्तविक पुष्प को प्रदर्शित के बहुत ही प्रभावहीन तरीके से समझाया,सरिता गुप्ता ने जीव विज्ञान विषय की विभिन्न अवधारणाओं को थ्री डी तकनीक से प्रस्तुत किया, पूर्व माध्यमिक शाला मटका की नवाचारी शिक्षिका ज्योति बनाफर ने एनिमेशन के द्वारा बच्चों के सीखने में सहायक नवीन आधुनिक प्रविधियों के निर्माण की विधियों का प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया,भुवनलाल साहू ने खेल खेल में अंग्रेजी सीखने की अत्यंत रुचिकर नवाचारी गतिविधियों को प्रस्तुत किया। आज के कार्यक्रम का संचालन अर्चना साव ने किया, आज प्रस्तुत की गई गतिविधियों की समीक्षा एवंआभार प्रदर्शन व्याख्याता सुनील झा ने किया।
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव 9098647395