वनांचल क्षेत्र में स्थित शास. हाई स्कूल बैरख में 18 बालिकाओं को शिक्षा विभाग से नि:शुल्क सरस्वती सायकल जनप्रतिनिधियों के द्वारा प्रदाय किया गया । संस्था प्राचार्य सोहन कुमार यादव ने बताया कि शासकीय हाई स्कूल बैरख का उन्नयन सत्र 2011-12 से ही हमारे विद्यालय में नि:शुल्क सरस्वती सायकल शिक्षा विभाग से शि:शुल्क प्रदान किया जा रहा है । सायकल मिलने से दूर दराज से आने वाली बालिकाओं को विद्यालय आने में सुविधा होगी। यहाँ ढोलबज्जा, शक्तिपानी, रानीदहरा,आमानारा चोरभट्टी, नेवराटोला जिसकी दूरी यहाँ से 3 किलोमीटर से 6 किलोमीटर है। सायकल मिलने से समय की बचत एवं विद्यालय पहुँचने में सुविधा मिलेगी । सरपंच ग्राम पंचायत बैरख श्याम मसराम ने बताया कि नि: शुल्क सरस्वती सायकल योजना राज्य सरकार द्वारा बालिकाएं को ये सुविधा नि:शुल्क प्रदान किया जा रहा है यह बहुत ही प्रशंसनीय एवं सराहनीय है इससे बालिकाओं को विद्यालय आने में आसानी होगी । कार्यक्रम में जिला सरपंच संघ अध्यक्ष अमर सिंह वर्मा, क्षेत्रीय जनपद सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार मेरावी, ब्लॉक सरपंच संघ संचिव गोरेलाल चंद्रवंशी, व्याख्याता प्रेम लता ठाकुर, लक्ष्मण लाल वर्मा एवं परमेश्वर सोयाम एवं पालक गण उपस्थित थे।