खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

हुक्का बार में कार्रवाई के दौरान की गई सील को तोड़ा, Seal broken during operation at hookah bar

ब्लैक्जैक के संचालक के विरुद्ध एफ.आई.आर. के लिए निगम ने स्मृति नगर थाना को दिया पत्र
स्मृति नगर थाने में दर्ज हुई एफ.आई.आर.

भिलाईनगर / सूर्या मॉल के द्वितीय तल पर संचालित ब्लैक्जैक हुक्का बार को सील बंद करने की कार्यवाही निगम द्वारा की गई थी! परंतु दिनांक 20 मार्च को यह शिकायत प्राप्त हुई की सील किए गए हुक्का बार की सील फाड़कर एवं ताला खोलकर पुनः संचालित किया जा रहा है! सूचना मिलने पर जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि के नेतृत्व में निगम की टीम मौके पर पहुंची! निगम की टीम के पहुंचने पर प्रतिष्ठान के सभी व्यक्ति वहां से नदारद हो गए! स्थल पर ताला खुला हुआ एवं सील फटी हुई पाई गई । जबकि गुरुवार को ब्लैक्जैक हुक्का बार के बाबूराव तथा निगम अधिकारियों की उपस्थिति में सामग्री जप्त करके उनके सुपुर्दनामा करते हुए सीलबंद की कार्रवाई की गई थी । इस मामले को गंभीरता से लेते हुए निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने संबंधित के विरुद्ध एफआईआर कराने के निर्देश दिए थे! जिस पर नेहरू नगर के जोन आयुक्त सुनील अग्रहरि ने ब्लैक्जैक हुक्का बार के संचालक के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराने स्मृति नगर थाना प्रभारी को पत्र प्रेषित किया है । स्मृति नगर थाना प्रभारी जे.एल. शांडिल्य ने अपराध धारा 406 भादवि का अपराध पाए जाने पर अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामला को विवेचना में ले लिया है । इधर जोन आयुक्त सुनील अग्रहरी ने  ब्लैक्जैक के संचालन कर्ता को  अनुज्ञप्ति, गुमास्ता लाइसेंस एवं खाद्य लाइसेंस प्रस्तुत करने के लिए पत्र प्रेषित किया था किंतु संचालन कर्ता द्वारा कोई भी दस्तावेज निगम को प्रस्तुत नहीं किया गया! गौरतलब है कि 18 मार्च दिन गुरुवार को हुक्का बार के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए नेहरू नगर क्षेत्र के द हवेली, मोक्ष एवं ब्लैक्जैक को सीलबंद किया गया था । हुक्का से संबंधित सामग्रियां तीनों स्थानों से प्राप्त हुई थी! वही नाबालिक छात्र- छात्राएं भी हुक्का का सेवन करते हुए मिले थे ।

Related Articles

Back to top button