भिलाई चरोदा युवा कांग्रेस देश में बढ़ती मंगाई के विरोध प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन किया गया
दुर्ग / आज दिनांक २१ मार्च पेट्रोल-डीजल गैस का खाने के तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ आज बी एम वाई चरोदा में युवा कांग्रेस के नेता आफ़ताब आलम के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया संजय साहू एल्डरमैन भिलाई चरोदा नगर निगम ,अयूब खान पूर्व अध्यक्ष युवा कांग्रेस लोकसभा दुर्ग विशेष रूप में उपस्थित थे । संजय साहू, अय्युब खान एवं आफ़ताब आलम ने अपने बयान में कहा कीं आज देश महंगाई चरम सीमा में है हर एक वस्तु रोज़ महँगी हो रही है गरीब आदमी और मध्यमवर्गीय का बहुत परेशान है एक तरफ़ करोना के वजह से लोगों का काम धाम व्यापार काफ़ी मंदा हो गया है बेरोज़गारी भी बहुत बढ़ गयी है और ऐसे संकट के वक्त केंद्र सरकार रोज़ डीजल , पेट्रोल,गैस महँगा हो रहा है यही मंगाई खाने के तेल पर भी बनी है अन्य उपयोग की वस्तु , कारोबार के सामान सहित सभी चीज़ों पर भी सीधा असर पड रहा है क्यूँकि तेल महँगा होने से ट्रांसपोर्ट महँगा हो रहा , किसानी के उपयोग की सामग्री में भी इसका सीधा असर दिख रहा है । पुतला दहन के पूर्व हाइवे में ज़ोरदार नारेबाज़ी के साथ केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ ज़ोरदार प्रदर्शन किया गया पुतला दहन में मुख्य रूप से संजय साहू,अय्युब खान ,आफ़ताब आलम,कांग्रेस नेता साहिद खान ,युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता जगवीर सिंह .वाशिम कुरेशी,साहिल सीख ,इमरान विशाल तंडी, सोमनाथ वर्माचिराग सिंह चंदेल,सहसाई,सागर नायक,सुभम नाइक,जयंती निहाल ,रमेश दस,गौरव साहू,अभय बाघ,लकी नायक,सूरज निसाद,अब्दुल अनीश,जुबेर अहमद,बृजेश कुमार’कृष्णा’कार्तिक’सुभम,मुकेश,निशांत देवाशीष,मनीष सिंह ,आदित्य,सिद्धार्थ पीयूष’आयुष,जुबैर चिशती सहित सैकडो युवा कांग्रेसी उपस्तिथ थे ।