छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भारत सरकार क्रेडिट गारंटी में रुपए 2 करोड रुपए तक लागू किया जाय-लघु उधोग भारती

रिजर्व बैंक के कार्यक्रम में लघु उधोग भारती ने साझा किये अपने अनुभव !
दुर्ग / लघु उधोग भारती के पूर्व अध्यक्ष सत्यनरायण अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष के एस बेदी, दुर्ग इकाई अध्यक्ष संजय चौबे, हथखोज इकाई अध्यक्ष मनीष भुचाशिया, प्रदेश कार्यालय प्रभारी दुर्गा प्रसाद ने बताया की होटल बेबीलॉन. इन रायपुर में भारतीय रिजर्व बैंक रीजनल ऑफिस रायपुर द्वारा आयोजित वर्कशॉप कैपेसिटी बिल्डिंग ऑफ बैंक फाइनेंस इन एमएसएमई सेक्टर कार्यक्रम के आयोजन में  भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अवेयरनेस कार्यक्रम एवं ट्रेनिंग प्रोग्राम  का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश भर के बैंक के अधिकारी शामिल थे ! गौर तलब है की लघु उधोग भारती लघु उधमियों का सबसे बड़ा अखिल भारतीय संगठन  से एक सदस्य छतीसगढ भारतीय रिजर्व बैंक नामित है ! इसी कडी में कार्यक्रम में प्रदेश कार्यलय प्रभारी दुर्गा प्रसाद ने कहा की उद्यमियों के प्रति बैंक प्रतिनिधियों, शाखा प्रबंधकों एवं जोनल कार्यालयों द्वारा सहानुभूति पूर्वक एवं संवेदनशील होकर सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को ऋण प्रदान करने, उद्यमियों के प्रति जागरूक होकर भारत सरकार .वित्त मंत्रालय .एमएसएमई मंत्रालय. तथा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा समय.समय पर लाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों को समग्र रूप से उन्हें वित्त प्रदान करने में सफल हो इस हेतु रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा किए गए कार्यक्रम की लघु उधोग भारती ने भूरी भूरी प्रशंसा की! इसी तारतम्य में लघु उधोग भारती के दुर्ग जिला इकाई अध्यक्ष संजय चौबे ने कहा की भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा समय समय पर कराये जाने वाले ट्रेनिंग प्रोग्राम जैसे सफल कार्यक्रमों द्वारा आरबीआई गाइडलाइन के बारे में लघु उधमियों को निरंतर जानकारी मिलती है एवं इसका लाभ भी प्राप्त होता है । इसी के अंतर्गत अपने उध्बोधन में  विशेष रुप से लघु उधोग भारती के प्रदेश कार्यलय प्रभारी डी  दुर्गा प्रसाद ने बोलते हुए कहा कि भारत सरकार क्रेडिट गारंटी की संरचना एवं ब्ळज्डैम् जैसे सफल कार्यक्रमों को लागू करते हुए रुपए 2 करोड रुपए तक के ऋण उसके अंतर्गत लाए जाने चाहिए ! लघु उधोग भारती ने सुझाव देते हुए कहा की सभी बैंको को  शाखा स्तर पर भी डिजिटल एवं अन्य कार्यक्रमों द्वारा सूक्ष्मए लघु एमहिला उद्यमियों के साथ संपर्क  करने हेतु समय.समय पर आवश्यक ट्रेनिंग प्रोग्राम किया जाना चाहिए इस हेतु लघु उधोग भारती सदैव तैयार है ! एलयुबी ने  भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा समय.समय पर लघु उद्योग भारती को अपने कार्यक्रमों में संबोधन एवं अन्य इंटरएक्टिव सेशन हेतु आमंत्रण दिए जाने पर रिजर्व बैंक का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Related Articles

Back to top button