छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

23 को दिखेगा वतनपरस्ती का जोशीला जज्बा, 23 will see the passionate spirit of the country

अमर क्रांतिवीरों के शहादत दिवस पर हिन्द सेना का देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रमÓ
हिन्द सेना आगामी 23 मार्च को अमर सेनानी शहीद भगत सिंह,राजगुरु, सुखदेव के शहीदी दिवस पर

भिलाई /  देशभर में देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है। इस दौरान देश के अनेक जिलों में वतनपरस्ती का जोशीला जज्बा देखने को मिलेगा। हिन्द सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगेश वैद्य साहू ने बताया कि हमारे देश भारत को अंग्रेजो की गुलामी से मुक्ति दिलाने के लिए क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आजाद, भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, खुदीराम बोस, समेत अनेक सपूतों ने सर्वोच्च बलिदान दिया है। अंग्रेजो की नाक में दम कर देने वाले भगत सिंहए राजगुरु, सुखदेव को अंग्रेज सरकार ने फासी पर लटका दिया था। हिन्द सेना सेना इन वीर सपूतों के देश के प्रति योगदान को जन.जन तक पहुंचाने तथा नई पीढ़ी को जागरूक करने के लिए हिन्द सेना हर साल 23 मार्च को देश के कई राज्यों में देशभक्ति पूर्ण तथा समाजसेवा एवं जनसेवा के कार्यक्रम आयोजित करती है। इस वर्ष भी देश के कई राज्यों के दर्जनों जिलों में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। मंगेश वैद्य साहू ने बताया कि 23 मार्च को सुबह से ही हिन्द सेना के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता अपने.अपने प्रभार वाले जिलों, एवं शहरों तथा कस्बों में देशभक्ति रैलियां निकालेंगे। सर्वधर्म प्रार्थना सभाएं की जाएगी तथा दरिद्र नारायण की सेवा के लिए अन्नदान तथा स्वास्थ शिविर आयोजित किए जाएंगे। श्री वैद्य ने आगे जानकारी दी उसके साथ है। हिन्द सेना द्वारा देश के बुदधिजीवीयों व प्रबुद्धजनों के सहयोग से क्रांतिकारियों के देश के प्रति योगदान पर तथा देश की एकता.अखंडता के लिए आम लोगों की जिम्मेदारी विषय देश के अनेक जिला मुख्यालयों में विचारगोष्ठीयों का आयोजन भी किया जाएगा। इन गोष्ठियों में उद्योगपतिए शिक्षाविद, वकील, इंजीनियर, राजनीतिज्ञ, विद्यार्थी, अपने.अपने क्षेत्र में कामयाबी के झंडे गाड़ चुकीं महिलाएंए विभिन्न क्षेत्रों के प्रोफ़ेसर भाग लेंगे। मंगेश वैद्य साहू ने बताया कि अन्नदान चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर जरूरतमंदो को भोजन व चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराई जाएगी। चिकित्सा शिविरों में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक सेवाएं देंगे। श्री वैद्य ने युवाओंए महिलाओंए मजदूरों तथा समाज के सभी वर्गों के लोगों से आयोजनों का लाभ लेने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button