राजस्व पटवारी संघ बिलासपुर में देव कश्यप जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में सर्किट हाउस बिलासपुर में बैठक ली गयी
बिलासपुर:- राजस्व पटवारी संघ बिलासपुर में देव कश्यप जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में सर्किट हाउस बिलासपुर में बैठक ली गयी जिसमे सम सामायिक विभागीय समस्याओं पर चर्चा की गई। साथ ही वर्तमान के घटित घटना अनिल पटवारी बहतराई के साथ हुई शाश्कीय कार्य के दैरान गाली गलौच मारपीट आदि के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया जिसमें प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद भी अपराधी खुले आम घूम रहा है एवम थाना सरकंडा के द्वारा गिरफ्तारी के सम्बन्ध कोई कदम नही उठा रहा है , जिससे अपराधियो की हौसला बुलन्द है जिससे सभी पटवारी फील्ड में कार्य करने से कतरा रहे है, इससे पूर्व वर्ष 2019 में संतोष पटेल प,ह,न, रलिया तहसील मस्तुरी में गोबर छिड़क दिया गया था जिसकी प्राथमिकी थाना मस्तुरी में लंबित है, वर्ष 2020 में ब्रजेश राजपूत प,ह,न, उसलापुर को मोबाइल के माध्यम से गाली गलौच किया गया था जिसकी प्राथमिकी सकरी चौकी में दर्ज है, वर्ष 2021 में कुछ माह पहले मनोज खूंटे पटवारी महमद के साथ गाली गलौच मारपीट हुई थी जिसकी प्राथमिकी तोरवा थाना में दर्ज की गई थी, लेकिन किसी थाना द्वारा रुचि नही ली जा रही है जिससे पटवारिओ को आक्रोश है इसके सम्बन्ध दिनांक 23/03/21 दिन मंगलवार को कलेक्टर महोदय, पुलिस अधीक्षक महोदय, को प्रातः 11 बजे ज्ञापन दिया जाएगा। उक्त बैठक में जिला सचिव सीताराम बंजारा तहसील अध्यक्ष तख़तपुर प्रमोद टंडन, तहसील सचिव बिलासपुर किशन धीवर,तख़तपुर तहसील से जितेंद्र ध्रुव, कोटा तहसील से राकेश साहू, मस्तुरी तहसील से मनीष वर्मा, बिलासपुर तहसील से अनिल प्रधान पटवारी आदि सहित पटवारी साथी उपस्थित रहे