नमाज पढ़ने गए कारोबारी के घर चोरी, ताला तोड़कर तीसरे माले से जेवर चुरा ले गए चोर
सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर- भीड़-भाड़ वाले इलाके मेंसोमवार शाम एक कारोबारी के घर चोरी हो गई। चोरों ने तीसरी मंजिल में दरवाजे का ताला तोड़कर तीन लाख के जेवर चुरा लिए।घटना के वक्त कारोबारी परिवार नमाज पढ़ने गया था। जब वहां से लौटे तो देखा कि ताला टूटा हुआ है। भीतर सामान बिखरा हुआ था। आलमारी से जेवर गायब थे।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक टीआई चौक के पास कारोबारी फिरोज अजीज किराए पर रहते हैं। तीसरी मंजिल में उनका मकान है। शाम 6 बजे परिवार के साथ नमाज पढ़ने गए थे। मकान में बाहर से ताला लगा हुआ था। रात 8 बजे लौटे तो देखा कि मकान में चोरी हो गई। फर्श पर कपड़े पड़े हुए थे। आमलारी खुली हुई थीऔर लॉकर खाली था। उसमें तीन लाख के जेवर गायब थे। मकान मालिक या नीचे रहने वाले किराएदारों ने किसी को वहां आते-जाते नहीं देखा। पुलिस को शक है कि चोर आसपास का ही है, जो बड़ी आसानी से ऊपर गया और चोरी करके निकल गया। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117