छत्तीसगढ़

देवरमाल चेक डैम का निरीक्षण किया, किसानों को शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए किया प्रेरित,

देवरमाल चेक डैम का निरीक्षण किया,
किसानों को शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए किया प्रेरित,
जांजगीर-चापा 19 मार्च 2021/ जिले के प्रभारी सचिव श्री धनंजय देवांगन ने सक्ति तहसील के गांव ग्राम देवरमाल के समीप कोतरी नाला में 20 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन चेकडेम का निरीक्षण किया। निर्माण एजेंसी आरईएस व पंचायत के तकनीकी सलाहकारों से चेक डैम के उपयोग एवं निर्माण की गुणवत्ता के संबंध में चर्चा की।
निरीक्षण के दौरान वहां उपस्थित सब्जी भाजी उगाने वाले किसानों से श्री देवांगन ने चर्चा की। किसानों को अधिक लाभ वाले फसल लेने के लिए प्रेरित किया । प्रभारी सचिव ने कहा कि सुराजी गांव योजना के तहत बाड़ी विकास कार्यक्रम का लाभ लेकर व्यवसायिक खेती के माध्यम से किसान अपना आर्थिक विकास कर सकते हैं राज्य सरकार द्वारा किसानों की समृद्धि के लिए अनेक योजनाएं प्रारंभ की है। किसानों ने अपनी मे बाड़ी में उगाए अमरुद और ताजा खीरा भेंट किया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री गजेंद्र सिंह ठाकुर, एसडीएम श्री भास्कर मरकाम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button