कवर्धा : शनिवार को ग्राम कुसुम घटा में 14 मार्च से 24 मार्च तक चल रहे पंचकुंडीय रुद्र महायज्ञ एवं रामकथा श्रवण करने नगर पंचायत बोड़ला के अध्यक्ष सावित्री साहू पहुंचे जहां परमपूज्य राचीवलोचन महराज द्वारा श्रीराम कथा कहे जा रहे है।
श्रीराम कथा का श्रवण एवं आशीर्वाद प्राप्त किये नगर पंचायत अध्यक्ष सावित्री साहू,अमर वर्मा जिला अध्यक्ष सरपंच संघ, ओमप्रकाश शर्मा सभापति बोड़ला एवं समस्त ग्रामवासी तथा क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।