छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मास्क अभियान की एडीएम ने की मानिटरिंग जुर्माना देने के बजाय फुटकर व्यापारी कर रहा था बहस, ADM monitoring the mask campaign Instead of paying the fine, the retailer was arguing

रिसाली /  कोरोना संक्रमण को रोकने शुरू किए अभियान के बाद भी आम लोग सतर्क नहीं हो रहे है। एडीएम व रिसाली नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के नेतृत्व में टंकी मरोदा पहुंची टीम के साथ फुटकर व्यापारी ने जमकर हुज्जत की। इसके बाद अधिकारियों ने  50 बार उठक-बैठक कराया और चेतावनी देकर छोड़ा। अभियान के तहत 2300 जुर्माना वसूला गया। शुक्रवार की शाम नगर पालिक निगम की टीम टंकी मरोदा मार्केट में मास्क का उपयोग नहीं करने वालों से जुर्माना वसूल किया। कार्रवाई करने प्लास्टिक फूल बेचने वाले पर जैसे ही अधिकारियों की नजर पड़ी वह भागने लगा। मास्क नहीं लगाने की बात कहने पर वह बिगड़ गया और बहस करने लगा। इसे देख अधिकारियों ने जमकर फटकार लगाते उसे उठक-बैठक कराया ।
स्वच्छता पर भी ध्यान
निगम के अधिकारी न केवल कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान चला रहे है, बल्कि स्वच्छता पर धब्बा बन चुके पाॅलिथीन रखने के खिलाफ कार्रवाई कर रहे है। शुक्रवार को निगम के अधिकारियों ने उतई रोड मरोदा में फुटकर व्यापारी, फल, सब्जी और होटल संचालक से कुल 2 किलो पाॅलिथीन जब्त किया । की मानिटरिंग कार्रवाई के दौरान रात लगभग 8 बजे आयुक्त नगर पालिक निगम प्रकाश कुमार सर्वे टंकी मरोदा पहुंचे। उन्होंने कुछ व्यापारियों से सड़क पर सामान न रखने की चेतावनी दी। इस दौरान निगम के उप अभियंता गोपाल सिन्हा, राजस्व निरीक्षक अनिल मेश्राम, स्वास्थ्य विभाग के सतीश देवांगन समेत नेवई पुलिस उपस्थित थे।

 

Related Articles

Back to top button