महाराष्ट्र में कोरोना का कहर, नांदेड़ के बाद ठाणे जिले के विधायक पाए गए संक्रमित | BJP MLA from Thane district found infected Covid-19 | nation – News in Hindi


महाराष्ट्र में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले से भाजपा के एक विधायक कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए है. एक नगर निकाय स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पहले 40 वर्षीय विधायक इस महामारी से संक्रमित पाए गए थे.
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के कर्मी भाजपा नेता के संपर्क में आए लोगों का पता लगा रहे है और उन्हें पृथक किया जाएगा. इससे पहले नांदेड़ जिले में कांग्रेस (Congress) के एक विधायक को शनिवार सुबह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे.
निजी अस्पताल में चल रहा है विधायक का इलाज
जिले के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि नांदेड़ से ही आने वाले एक वरिष्ठ मंत्री के संक्रमण से ठीक होने के कुछ दिन बाद विधायक के संक्रमित होने का पता चला है. अधिकारी ने बताया, ‘विधायक का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वह संक्रमित पाए गए एक स्थानीय पार्षद के संपर्क में आए थे.’ उन्होंने बताया कि नांदेड़ जिले में कोविड-19 के रोगियों की संख्या 248 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 16 हो गई है. इससे पहले, महाराष्ट्र के तीन मंत्रियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था, लेकिन ठीक होने के बाद उन सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.धारावी में हालात खराब
मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के आठ नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2,218 हो गई. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि धारावी में कोविड-19 के मामले दोगुने होने की दर में सुधार हुआ है और अब यह 140 दिन हो गई है और महामारी बढ़ने की दर 0.47 फीसदी है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है और यहां कुल मृतकों की संख्या 81 है. उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में अब तक कोविड-19 के 1,52,765 मामले सामने आये है और 7,106 लोगों की मौत हुई है.
First published: June 27, 2020, 6:41 PM IST