खास खबरबेमेतरा

देऊरगाँव में हुआ सेनेटरी नेपकिन की उपयोगिता और महत्व पर कार्यशाला का आयोजन

छत्तीसगढ़ बेमेतरा/ देवकर – समीपस्थ शा उ मा विद्यालय देऊरगाँव में स्थानीय स्वसहायता समूह की ओर से उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण और ज्वलंत विषय सेनेटरी नेपकिन के उपयोग और महत्व पर एक सुंदर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की व्याख्याता डॉ पूनम बिचपुरिया के द्वारा सेनेटरी नेपकिन के उपयोग और महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी बालिकाओं को प्रदान किया गया। आज भी गांव की अधिकांश बालिकाओं और महिलाओं के द्वारा नेपकिन के स्थान पर कपड़े का उपयोग किया जाता है जिससे बहुत सारी बीमारियां होती है एवं संक्रमण जनित व कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां होती है। जबकि नेपकिन के उपयोग से महिलाओं में होने वाली गंभीर से गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। आप जो अनुपयोगी चीजों पर रोजाना खर्च करते है उससे भी कम पैसे पर महीने भर के लिए सेनेटरी नेपकिन खरीद सकते है। कम खर्च में बेहतर स्वास्थ्य के सिद्धांत पर सरकार कार्य कर रही है। और स्वास्थ्य के प्रति बालिकाओं और महिलाओं को जागरूक भी कर रही है। जय गोंडवाना महिला स्वसहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती शांति नेताम ने भी इस अवसर पर बालिकाओं को नेपकिन की उपयोगिता और महत्व के बारे में विस्तार से बताया।
जय गोंडवाना महिला स्वसहायता समूह देऊरगाँव की महिलाएं स्वास्थ्य सम्बन्धी जागरूकता के साथ साथ स्वच्छ भारत मिशन के तहत चौपाल और रैली के माध्यम से गाँव की महिलाओं को स्वच्छता के बारे में जागरूक कर रही है। इसके तहत सार्वजनिक स्थानों की साफ सफाई, मंदिर, स्कूल और चौक चौराहे की सफाई भी करती है। ग्राम में शौचालय का निरीक्षण कर उसके उपयोगिता के प्रति भी लोंगो को जागरूक कर रही है।
समूह की महिलाएं वर्मी कम्पोस्ट खाद का भी निर्माण कर रही है। समूह नरवा, गरवा, घुरवा और बारी में से बारी पर महत्वपूर्ण कार्य कर रही है।
विद्यालय में हुए आज की कार्यशाला में संस्था के प्राचार्य थलज कुमार साहू, रचना चतुर्वेदी, मनीषा चौबे, हर्षा तिवारी, विजय लक्ष्मी राजपूत, हिना दुबे, आई पी कुर्रे, चितरंजन वर्मा, चुरावन बघेल, सहित जय गोंडवाना महिला स्वसहायता समूह देऊरगाँव की अध्यक्ष शांति नेताम, कलिन्द्री सोरी, द्रौपदी कुंजाम, हिना नेताम उपस्थित थे।

1 2Next page

Related Articles

Back to top button