छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
लैब तकनीशियन एवं आयुष चिकित्सा अधिकारी के लिए काउंसलिंग 22 मार्च को, Counseling for Lab Technician and AYUSH Medical Officer on 22 March

दुर्ग / 19 मार्च 2021/राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन दुर्ग के अंतर्गत एनएचएम के संविदा पर चिकित्सा अधिकारी (आयुष), योगा ट्रेनर, लैब तकनीशियन (एन.एच.एम) एवं लैब तकनीशियन (आरबीएसके) के पदों की कौशल परीक्षा के उपरांत चयन सूची दुर्ग जिले की वेबसाइट में अपलोड कर दी गई है। लैब तकनीशियन (एन.एच.एम) एवं आयुष चिकित्सा अधिकारी (आरबीएसके)के लिए काउंसलिंग 22 मार्च को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में आयोजित की गई है। विस्तृत जानकारी के लिए दुर्ग जिले की वेबसाइट ूूूण्कनतहण्हवअण्पद में देखा व डाउनलोड किया जा सकता है ।