कोंडागांव: हरे भरे सागौन के जंगलों की हो रही अवैध कटाई, वन परिक्षेत्र अधिकारी दे रहे संरक्षण

कोंडागांव। अवैध कटाई रोकने का दावा वन विभाग द्वारा किया तो जाता है, पर अधिकांश विभागीय अधिकारी कर्मचारी अपने नियत मुख्यालय में नहीं रहते हैं, जिसकी वजह से जंगल में अवैध कटाई नहीं रुक पा रही है। कोंडागांव दक्षिण वनमंडल अंतर्गत माकड़ी वन परिक्षेत्र के जंगलों में सागौन के पेड़ों की कटाई लगातार जारी है। जिससे जंगल का सफाया हो रहा है। स्थानीय वन कर्मियों की सहभागिता से खुलेआम सागौन के पेड़ कट रहे हैं। माकड़ी के जंगल में मौजूद दो दर्जन से अधिक सागौन के ठूंठ अवैध कटाई के साक्ष्य हैं। वनों के अवैध कटाई के लिए पेट्रोल वाली मशीन और आरा मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके अलावा कुछ ठूंठ को जड़ तक काटने की वजह से नामों निशान मिट जाता है।
वहीं विभागीय अमले द्वारा कार्यवाही के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही, तस्करों द्वारा पेड़ काट कर ले जाने के बाद विभागीय अमला जंगल में स्थित कटे ठुठों पर मार्किंग कर कार्यवाही करने की बात कर रहा है । कुछ विभागीय कर्मचारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया वन परिक्षेत्र अधिकारी मुख्यालय में नहीं रहते। परिक्षेत्र अधिकारी के संरक्षण में ही तस्कर अवैध सागौन तस्करी को अंजाम दे रहे हैं। तस्करी को लेकर अधिकारी को जानकारी रहती है, जिसके बदले अधिकारी के जेब में प्रतिमाह मोटी रकम जाता है। वहीं वन परिक्षेत्र अधिकारी माकडी से संपर्क करने पर कहा अवैध कटाई के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है।