रोजगार सह कौशल मेला का आयोजन 23 और 24 मार्च को
रोजगार सह कौशल मेला का आयोजन 23 और 24 मार्च को
मेला में कुल 680 रिक्त पदों पर की जाएगी भर्ती
कवर्धा, 18 मार्च 2021। कबीरधाम जिले के शिक्षित एवं प्रशिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में नियोजित करने के उद्देश्य से जिला कौशल विकास प्राधिकरण एवं जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा संकल्प परियोजना अंतर्गत 23 मार्च को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक लाईवलीहुड कॉलेज परिसर महराजपुर में विशेष महिलाओं के लिए एवं 24 मार्च को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, में प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा।
जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक ने बताया कि इस रोजगार मेला में पत्रा इंडिया बी.पी.यू सर्विस प्राईवेट लिमिटेड रायपुर में आर.पी.ई.ट्रेनी के 50 पद, टेंगो सिक्युरिटी सर्विस प्राईवेट लिमिटेड रायपुर में सिक्युरिटी गार्ड के 25 पद, सिक्युरिटी सुपरवाइजर के 10 पद, एल.आई.सी.ऑफ इंडिया लालपुर रोड कवर्धा में रूरल कैरियर एजेंट के 25 पद, ऑफिस अस्सिटेंट के 3 पद, एलर्ट एसजीएस प्राइवेट लिमिटेड रायपुर में मार्केटिंग एक्जिक्युटिव के 15 पद, सुपरवाइजर के 10 पद, अस्सिटेंट सुपरवाइजर के 10 पद, सिक्युरिटी गार्ड के 200 पद, एजेंट के 40 पद, फर्नीचर कारिगर के 10 पद, कारपेंटर हेल्पर के 10 पद, फर्नीचर ऑर्टीसन के 40 पद, एसबीआई लाईफ कवर्धा में यूनिट मैनेजर के 20 पद, मैनेजर के 80 पद, सलाहकार के 100 पदों के लिए लिए भर्ती की जाएगी। इस प्रकार इस मेला में कुल 680 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। उक्त पदों के लिए अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता कम से कम 8वीं एवं 10वी कक्षा उत्तीर्ण तथा आयु सीमा 18 वर्ष निर्धारित की गई है। सिक्यूरिटी संबंधी पदो ंके लिए न्यूनतम ऊंचाई तथा शारीरिक योग्यता की जॉच की जाएगी। आफिस असिस्टेंट जैसे कुछ पदों के लिए कम्प्यूटर का ज्ञान आवश्यक होगा। भर्ती प्रक्रिया केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य के लिए किया जाएगा। कबीरधाम जिले के युवा रोजगार मेला में उपस्थित नियोजकों, प्रतिनिधियों से सीधे ही संपर्क कर, पूर्ण जानकारी प्राप्त कर, अपनी योग्यता एवं रूचि के अनुसार पदों पर आवेदन कर सकते है। मेला में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत निःशुल्क प्रशिक्षण जैसे कम्प्यूटर टैली, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, हार्डवेयर, राजमिस्त्री, प्लंबर, ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रिशियन, सिलाई कढ़ाई आदि व्यवसायों हेतु पंजीयन किया जाएगा। रोजगार मेला में भाग लेने के लिए युवाओं को अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण, जाति, निवास प्रमाण, रोजगार पंजीयन, अनुभव प्रमाण पत्र (आवश्कतानुसार), आधार कार्ड एवं 2 पासपोर्ट साईज फोटो सहित सभी प्रमाण पत्रों की छायाप्रति (1 से अधिक पद हेतु पद अनुसार छायाप्रति) सहित उपस्थित हो सकते है।