छत्तीसगढ़

कांग्रेसी नेताओं के विरुद्ध अश्लील टिप्पणी करने वाले के विरुद्ध पंडरिया युवा कांग्रेस ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई

*कांग्रेसी नेताओं के विरुद्ध अश्लील टिप्पणी करने वाले के विरुद्ध पंडरिया युवा कांग्रेस ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई*

कांग्रेस नेताओं के विरुद्ध विनोद साहू नामक व्यक्ति के द्वारा दिनांक 17-3-2021 को सायं 7:00 बजे भाजयुमो मंडल पंडरिया नामक फेसबुक यूजर आईडी में पोस्ट डालकर बहूत हराम खोर है साले कांग्रेसी… कुत्ते तो वफादार होते लेकिन ये भूरी कुत्तिया और पप्पू के चमचे साले… वाह रे भारत के कोना म जनमे हमर पंण्डरिया के विधायक महोदया…. ममता चन्द्राकर तै आ तो दूबारा वोट बर. साला अपने जिला मे हम फार्म नही डाल पा रहे हैं साला 1 पोस्ट दिया है ओ भी SC शर्म लिहाज सब घोल के पी गये हैं साले कांग्रेसी लोग कहते हुवे अभद्र एवं अश्लील भाषा का उपयोग करते हुए विधायक पंडरिया एवं कांग्रेसियों को धमकी दी गई है जिसके विरोध में युवा कांग्रेस पंडरिया ने विनोद साहू नामक व्यक्ति के विरुद्ध तत्काल रिपोर्ट दर्ज किया और वैधानिक कार्यवाही करने की मांग की जिसमे नगर पंचायत एल्डरमैन अकबर खान, सोनू यादव देव शुक्ला, , आशीष साहू, भरत यादव, बिट्टू यादव,आनंद धूलिया, वेदांत जायसवाल, रितिक रात्रे, भरात नायक, अजय , गोलू सारथी, राकेश सेन, प्रीतम धूलिया, संतोष ठाकुर, अमित धावलकर उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button