महापौर शहर की विश्वसनीयता पर खरा उतर कर दिखाएं फिर केंद्र सरकार पर टिप्पणी करें – शिव वर्मा
राजनांदगांव से नीलकंठ की रिपोर्ट
राजनांदगांव / जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष भाजपा पार्षद दल के प्रवक्ता शिव वर्मा ने कहां की महापौर शहर की विश्वसनीयता पर खरा उतर कर दिखाएं फिर केंद्र सरकार पर टिप्पणी करें उन्होंने महापौर के बैंक संबंधी बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पूरे देश में बैंकों की विश्वसनीयता समाप्त नहीं हो रही है। बल्कि देश में कांग्रेश की विश्वसनीयता खत्म हो रही है। एक समय पूरे देश में एकछत्र राज्य करने वाली कांग्रेस मात्र तीन साढे तीन प्रदेशों में सिमट कर रह गई है। वर्मा ने कहा कि महापौर को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बयान पर ध्यान देना चाहिए, कि देश में पूरे बैंक को बंद नहीं किया जा रहा है, कुछ ऐसे बैंक है। जो ग्राहकों को उचित सेवा नहीं देने वाले व्।ठीक से बैंकिंग प्रदर्शन करने वाले कुछ ही बैंकों का निजी करण किया जाएगा। आज देश में कई निजी बैंक भी काम कर रहे हैं और ग्राहकों को अच्छी बैंकिंग सुविधा प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को तो संवैधानिक व्यवस्था के संबंध में बात ही नहीं करना चाहिए। कहां की श्रीमती स्वर्गीय इंदिरा गांधी 1975 में देश में आपातकाल लगाकर संविधानिक व्यवस्था अपने हाथ में ले लिया जिसका परिणाम आपके सामने हैं। वर्मा ने कहा कि महापौर को शहर के व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए जिससे शहर की जनता को मूलभूत समस्या से छुटकारा मिल पाए।