छत्तीसगढ़

श्री राम कथा का भव्य आयोजन समस्त ग्रामवासियों की ओर से ३ दिवसीय श्री राम कथा का भव्य आयोजन संगम महाबीर चौक में किया गया।कथा का वाचन श्री गणेश वंदना द्वारा किया गया।_

*_रिपोर्टर भूपेंद्र गोस्वामी संपर्क नंबर 8815207296

श्री राम कथा का भव्य आयोजन समस्त ग्रामवासियों की ओर से ३ दिवसीय श्री राम कथा का भव्य आयोजन संगम महाबीर चौक में किया गया।कथा का वाचन श्री गणेश वंदना द्वारा किया गया।_
:
स्थान *_मड़ेली(छुरा)_* ग्राम मड़ेली मेंं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय त्रि-दिवसीय से मानस गान महोत्सव में श्रीराम कथा के प्रथम दिन भगवान राम की महिमा का व्यख्यान किया।
श्री राम का भाव है सदैव रहने वाली सत्ता भाव जिसका न ही जन्म होता है न ही मरण। जब किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है तब उसके नाम के आगे स्वर्गीय लग जाता है, लेकिन जब अवतारी पुरुष अपनी लीला को समेट कर इस धरा से जाते हैं तो उनके नाम के आगे स्वर्गीय नहीं लगता, क्योंकि वह सत्ता अविनाशी है।
छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय त्रिदिवसीय श्री रामचरित मानस सम्मेलन मड़ेली(छुरा) का प्रथम दिवस में मंचस्थ मानस मण्डली-: श्री मानस परिवार-देवसरा,प्रेम के संदेश मानस परिवार-परसदा (गरियाबंद), सुकन्या बालिका मानस परिवार-बेलर (पतोरी),जय भवानी सम्पूर्ण बालिका मानस मण्डली-रांकाडीह (मधुबन),शिव शक्ति मानस परिवार-चरमुड़िया (धमतरी,),सत्यम शिवम मानस परिवार-चरमुड़िया(धमतरी),जय मां भारती मानस परिवार-जुगदेही(धमतरी) के व्याख्यानों ने कहा
कि श्री राम कण-कण में रमण करने वाली शक्ति है और श्री राम की कथा श्रवण करने से इंसान भवसागर से पार हो जाता है। उन्होंने कथा के महत्व को बताते हुए कहा कि प्रभु की कथा श्रवण करने के लिए भगवान भोलेनाथ ऋषि अगस्त्य जी के आश्रम में जाते हैं और प्रभु की पावन पुनीत कथा को श्रवण कर धन्य हो जाते हैं। गरुड़ जी भी जब भगवान राम और लक्ष्मण को नागपाश में बंदा देखते हैं तो उनके मन में संशय उत्पन्न हो जाते हैं। फिर वह हनुमान जी के कहने पर भगवान भोलेनाथ के पास जाते हैं और प्रभु की कथा को श्रवण करते हैं, तद्पश्चात प्रभु की कथा को श्रवण कर उनके मन के सारे संशय दूर होते हैं। कहा कि जो भगवान की कथा को श्रवण कर अपने जीवन में चरितार्थ करते हैं तो उसका जीवन धन्य हो जाता है। प्रभु श्री राम के अवतार की गाथा सुनाई गई। _कथा दौरान प्रभु श्री राम का पूजन अध्यक्ष गोविंद साहू उपाध्यक्ष भगोली राम निषाद सचिव किसन नंदे सहसचिव गेवर साहू ,जोहत सिन्हा कोषाध्यक्ष, भूषण ठाकुर, प्रेमनारायण ध्रुव, ईश्वर ठाकुर, भीखम ठाकुर, गोवर्धन,निर्मल मरकाम केशव दास,मदन साहू माधव निर्मलकर यादराम निषाद रुद्र कुमार ठाकुर तेजराम निर्मलकर ईश्वर निर्मलकर गजेंद्र ठाकुर धान सिंह ठाकुर तोषन सुप्रीत दास मेखान दास सोनु मोगंरे, शीतल निर्मलकर, कुमार साहू एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।_
कथा के उपरांत सभी भक्तजनों के लिए लक्ष्मी गजेन्द्र ठाकुर (सरपंच ग्रा.पं.)मड़ेली की ओर से तीन दिन भंडारे का भी आयोजन किया गया।

Related Articles

Back to top button