बच्चों,नव साक्षरो एवं समुदाय को प्रिंट- रिच वातावरण निर्माण कर अध्यापन हेतु किया जायेगा प्रेरित- संकुल प्राचार्य पालक सोहन कुमार यादव..
कवर्धा: 17मार्च 20121 शासकीय हाई स्कूल बैरख में आज संकुल पालक के अंतर्गत सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठकों की बैठक आयोजित कर ” चर्चा पत्र ” में इस महीने 10 एजेंडा को संकुल प्राचार्य पालक सोहन कुमार यादव ने बताया एवं मुख्य एजेंडा ” प्रिंट-रिच वातावरण निर्माण करना ” एवं इस माह शाला संकुल के भीतर के सभी गाँवों/वार्डो को प्रिंट-रिच ,गाँव/वार्ड के रूप में तैयार करना है, चर्चा पत्र में इस हेतु उल्लेखित बिन्दुओं पर स्थानीय स्तर पर डिजाइन बनाकर उन्हें विद्यालयों के साथ साझा करना होगा। इस डिजाइन के आधार पर 31 मार्च 2021 के पूर्व सभी विद्यालयों में इस कार्य को संपादित कर प्रत्येक ग्राम/वार्ड में तैयार प्रिंट-रिच वातावरण का ई बुकलेट संपादित भी करना है ।
इस लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु सबसे पहले हम प्रिंट-रिच गाँव/वार्ड को तैयार कर उसका बच्चों,नव-साक्षरो एवं समुदाय को नियमित उपयोग करने हेतु प्रेरित करेंगे । बैठक में संकुल प्राचार्य पालक सोहन कुमार यादव, व्याख्याता श्री लक्ष्मण लाल वर्मा,व्याख्याता प्रेमलता ठाकुर, प्रधान पाठक तीजराम विश्वकर्मा,पुरन दास साहू, भेजेन्र्द साहू, राजू वारते अधीक्षक, देवेन्द्र खरे, सुमेरी सिंह तिलगाम, भोला राम वनवासी, भूपति यादव एवं सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक उपस्थित थे ।