खास खबर

लो ब्लड शुगर के ये हैं 5 लक्षण, जानिये Blood Sugar को तुरंत कंट्रोल करने के उपाय

डायबिटीज यानी मधुमेह के मरीजों का ब्लड शुगर लेवल अक्सर अनियमित रहता है। कभी उनका ब्लड शुगर लेवल लो हो जाता है, तो कभी हाई। ऐसे में इसको नियंत्रित रखना काफी महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि, शरीर के लिए यह दोनों ही स्थिति खतरनाक होती है। लेकिन ऐसा नहीं है कि ब्लड शुगर के कम होने का खतरा केवल डायबिटीज के मरीजों में ही रहता है बल्कि एक स्वस्थ व्यक्ति को भी यह हो सकता है।शरीर में सामान्य तौर पर ग्लूकोज का स्तर 80-110 मिली/डीएल के बीच होता है और 90 मिली/डीएल को औसत ब्लड शुगर लेवल माना जाता है। हालांकि, अगर आपका ब्लड शुगर लेवल 72 मिली/डीएल हो तो वह लो ब्लड शुगर लेवल की श्रेणी में आता है। ब्लड शुगर कम होने की स्थिति को हाइपोग्लाइसीमिया कहते हैं।लो ब्लड शुगर लेवल के लक्षण: शरीर में अगर शुगर लेवल कम होता है, तो इसके कारण किडनी से संबंधित बीमारी, हेपेटाइटिस, लीवर खराब होना, मानसिक सुंतलन खोना, बेचैनी, घबराहट और चक्कर आने जैसी समस्याएं होने लगती हैं। इसके अलावा आपको बार-बार भूख लगती है, नींद नहीं आती, आंखों के सामने अंधेरा छाने लगता है और आपका मूड बार-बार बदलता है

Related Articles

Back to top button