खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
सर्व सेन समाज का बैठक सम्पन्न,समाजिक परिचर्चा व कार्य योजना का रूपरेखा तय
पाटन से मुकेश सेन की रिपोर्ट
पाटन–सर्व सेन समाज का ब्लाक स्तरीय बैठक का आयोजन पाटन स्थित सेन भवन चँडी मंदिर प्रांगण में दिनांक मंगलवार को बैठक आहूत की गई थी,जिसमें सामाजिक संगठन पर चर्चा, 2021 की सामाजिक कार्य योजना का रूपरेखा तथा सेन जयंती मनाने विचार विमर्श किया गया, बैठक में भुवन लाल कौशिक सचिव छ ग प्रांत सर्व सेन समाज, जनार्दन सेन जी अध्यक्ष ब्लाक पाटन तुलसी राम सेन, जीवन लाल कौशिक शेरसिंह श्रीवास तेजराम सेन संतोष श्रीवास नरेश श्रीवास ,एवं अन्य पदाधिकारीगण सहित समाजिक गण शामिल हुए !