जिले में अवैध प्लोटिंग में आई तेज़ी
अवैध प्लोटिंग को लेकर कभी किसान तो कभी खरीददार हो रहे धोखे का शिकार
दुर्ग / दुर्ग शहर एवं दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग का खेल धड़ल्ले से चल रहा है । बगैर परमिशन मुरुम की सड़क बनाकर प्लाट कटिंग कर बेचने का अवैध कारोबार इन दिनों आसानी से देखा जा रहा है । बीते कुछ दिनों में अवैध प्लोटिंग को लेकर जिला कलेक्टर ने सख्त कारवाही करते हुए कई खसरे नंबर की भूमि की रजिस्ट्री पर रोक भी लगाया, लेकिन उसके बावजूद अवैध प्लाटिंग करने वालों का हौसला बुलंद हैं । शिकायतों के बाद भी मॉनिटरिंग के लिए प्रशासनिक टीम स्थलों पर नहीं पहुंच रही है । आपको बता दें कि एक बार फिर शहर एवं गावों के अलग-अलग हिस्सों में अवैध प्लाटिंग तेजी से चल रही है । स्थानीय स्तर पर भी इसका विरोध भी हो रहा है, लेकिन जिम्मेदार अफसर कार्रवाई की गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं ।
बगैर रेरा पंजीयन चल रहा कारोबार ,
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अवैध प्लाटिंग का काम जो कॉलोनाइजर्स कर रहे हैं, उनका रेरा में पंजीयन तक नहीं हैं । किसानों की खेती जमीन का सौदा कर उन्हें प्लाट के रुप में टुकड़े कर रहे हैं, जिन्हें खुद का प्रोजेक्ट बताकर बेचा जा रहा है । इसी के लिए कॉलोनाइजर्स खुद ही मुरुम की सड़कें भी बना रहे हैं । दुर्ग बाईपास, कोटनी, बोरसी धनोरा, पाटन जामगाव एम, पाटन मोतीपुर, झीट, अमलेश्वर, उतई, पुरई, कुरूद, अंजोरा और पुलगाव सहित कई ग्रामीण और शहरी इलाकों में अवैध प्लाटिंग आसानी से देखी जा सकती है ।