छत्तीसगढ़समाज/संस्कृति

20 March 2021 को बटुराकछार में विशाल यादव सम्मेलन एवं शपथ ग्रहण समारोह

 

20 March 2021 को बटुराकछार में विशाल यादव सम्मेलन एवं शपथ ग्रहण समारोह
—————————————-
20 मार्च 2021 शनिवार को बटुराकछार में विशाल यादव सम्मेलन एवं नवनियुक्त पदाधिकारियो का शपथ ग्रहण व सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन आयोजित है
आयोजक यादव समाज कवर्धा राज के तत्वधान में 20 मार्च 2021 शनिवार को विकासखण्ड कवर्धा अंतर्गत ग्राम बटुरा कछार में पांचोंराज यादव समिति कवर्धाराज,पंडरियाराज,नवागढ़ राज,विजईपुर राज एवं लोरमी राज के नवनियुक्त पदाधिकारीयो एवं पंचोराज यादव महासमिति के नवनियुक्ति पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित है कार्यक्रम समाज के वरिष्ठजनो के उपस्थित में सम्पन्न होगी प्रवक्ता पंचोराज यादव महासमिति सूरज यादव के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार यादव समिति राज एवं पंचोराज यादव महासमिति के कार्यकाल पूर्ण होने के पश्चात विगत दिनों यादवो के ईष्टदेव श्रीराधाकृष्ण के मंदिर सेन्हाभाठा के मंदिर में यादव राज समिति एवं पांचोराज यादव महासमिति का नए सिरे से गठन हुआ है। नए पदाधिकारियो का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह के लिए यादव समाज कवर्धा राज ने विशाल यादव सम्मेलन का आयोजन कर शपथ दिलाने एवं सम्मान करने का निर्णय लिया है प्रवक्ता सूरज यादव ने बताया कि विशाल यादव सम्मेलन एवं शपथ व सम्मान समारोह में यादव समाज के गौरव पद्मश्री से सम्मानित आदरणीया श्रीमति फुलबासन बाई जी अध्यक्ष पंचोराज यादव महासमिति श्री धनीराम यादव जी एवं पूर्व महापौर व पूर्व सांसद राजनांदगांव आदरणीय श्री मधुसूदन यादव जी महापौर बिलासपुर आदरणीय श्री रामशरण यादव जी अध्यक्ष देशहा यादव समाज रायपुर परिक्षेत्र श्री शोभाराम यादव जी के गरिमाया में उपस्थिति में सम्पन्न होगी उन्होंने बताया कि ग्राम बटुराकछार में आयोजित विशाल यादव सम्मेलन एवं शपथ ग्रहण सम्मान समारोह में यादव समाज पंडरिया राज नवागढ़ राज विजईपुर राज लोरमी राज व कवर्धा राज से यादव समाज के लोग बड़ी संख्या में पहुचेंगे

Related Articles

Back to top button