सामूहिक आदर्श विवाह कार्यक्रम में पहुँचे राजेश्री महन्त जी*
*सामूहिक आदर्श विवाह कार्यक्रम में पहुँचे राजेश्री महन्त जी*
सबका संदेश अजय शर्मा
तहसील साहू समाज पलारी एवं तीन परिक्षेत्र के तत्वाधान में आयोजित सामूहिक आदर्श विवाह का कार्यक्रम विद्यालय परिसर छेरकापुर(पलारी) जिला बलौदाबाजार भाटापारा में किया गया जिसमें 13 जोड़ी नव वर वधुओं ने परिणय सूत्र में बंधे आचार्य जी के द्वारा भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म की परम्परानुसार विवाह संस्कार सम्पन्न कराया गया।
गरिमामय इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज, ग्राम के सरपंच गणेश शंकर जायसवाल जी,तहसील साहू संघ के अध्यक्ष रोहित साहू जी, परिक्षेत्र अध्यक्ष दीनदयाल साहू जी, पुनीत राम साहू जी, अमृतलाल साहू जी, मनी राम साहू जी, श्रीमती रोहणी साहू जी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती भारती मोनु साहू जी, सुश्री सुमित्रा घृतलहरे जी,गोपी साहू, पार्षद प्रतिनिधि भूषण ठेठवार जी,उमाशंकर मिश्रा, शेर खान, लाला वर्मा,रामरंग वैष्णव,इंद्रकुमार वर्मा, सुमित तिवारी, बाबा कमलेश सिंह, प्रमोद सिंह,रामतीरथ दास जी शेखर वर्मा,केशव साहू पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारीगण के साथ ही बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि नर नारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का विधिवत संचालन पलारी तहसील के साहू संघ का सचिव श्री कृपाराम साहू के द्वारा किया गया।