छत्तीसगढ़

नारी सम्मान समारोह

*नारी सम्मान समारोह छत्तीसगढ़ प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज और सर्व ब्राह्मण समाज के संयुक्त तत्वाधान में महिला दिवस के उपलक्ष में नारी सम्मान समारोह का आयोजन ब्राह्मण वाटिका में किया गया जिसमें समाज की अध्यक्षा श्रीमती गायत्री नायक का विशेष योगदान और आशीर्वाद रहा…. समाज के विभिन्न कार्य क्षेत्रों से हमारे बीच अतिथि आमंत्रित किए गए थे और उन विदुषी नारियों का सम्मान किया गया जिन्होंने समाज में अपनी विशेष पहचान बनाई है  हमारी पूरी टीम बेहद गौरवान्वित हुई अपने बीच उन विशिष्ट अतिथियों को पाकर जिनमें राजनीति के क्षेत्र से श्रीमती उषा तिवारी ,अध्यात्म के क्षेत्र से ब्रह्माकुमारी बिंदु बहन, शिक्षा के क्षेत्र में श्रीमती तारा शर्मा, धर्म और संस्कृति के आधार पर श्रीमती सुनीता शुक्ला, अर्चना दीवान एक कुशल वक्ता और सनातन धर्म की रक्षक, खेल के क्षेत्र से मधु पांडे जी विधि के क्षेत्र से सुमन तिवारी जी एक कुशल कॉलेज संचालिका और मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में श्रीमती साधना शर्मा जी, अनीशा तिवारी एक कुशल स्कूल संचालिका, समाज सेवा के क्षेत्र से श्रीमती सुधा झा… चिकित्सा के क्षेत्र से डॉक्टर रजनी पांडे साथ ही साहित्य और कला के क्षेत्र से हमारे बीच आरती तिवारी कवियत्री के रूप में उपस्थित रहीं जिन्होंने अपने सुंदर कविताओं से सबका मन मोह लिया।छत्तीसगढ़ प्रांतीय खंड ब्राह्मण समाज की अध्यक्षा श्रीमती गायत्री नायक, उपाध्यक्षा आभा जोशी, सचिव उषा शर्मा, सह सचिव दीपा उपाध्याय, कोषाध्यक्ष व्यंजना तिवारी नीतू शर्मा स्मिता संरक्षक शील तिवारी, संरक्षक मधु पांडे का सहयोग रहा कार्यक्रम का संचालन किया समाज की प्रांतीय महासचिव श्रीमती रश्मि शर्मा न

Related Articles

Back to top button