छत्तीसगढ़स्वास्थ्य/ शिक्षा

पालक संकुल वि.ख.बोड़ला जिला कबीरधाम में (टी.एल.एम.) सहायक शिक्षण सामग्री मेला का आयोजन

कवर्धा: संकुल पालक में संकुल स्तरीय सहायक शिक्षण सामग्री मेला का आयोजन ग्राम पंचायत बैरख के प्रांगण में आयोजित किया गया सर्व प्रथम माँ सरस्वती की छाया चित्र में पूजा अर्चना एवं माल्यार्पण पश्चात् मुख्य अतिथियो का स्वागत किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि पिताम्बर वर्मा ब्लाक कांग्रेस कमेटी बोड़ला, अमर वर्मा जी जिला अध्यक्ष सरपंच संघ कबीरधाम, विशेष आमंत्रित जिला सदस्य कांग्रेस कमेटी एवं नगर अध्यक्ष बोड़ला प्रतिनिधि राम चरण साहू जी,सरपंच श्याम मसराम जी ग्राम पंचायत बैरख,सरपंच प्रतिनिधि चोरभटठी लालाराम, अमित वर्मा युवा कांग्रेस एवं बी.ई.ओ पेन्र्दो जी, बी.आर.सी बोड़ला राकेश चंद्रवंशी द्वारा संकुल के सभी शिक्षकों द्वारा बनाये गये सहायक शिक्षण सामग्री का अवलोकन किया। मेला में प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाई स्कूल से तीन – तीन श्रेष्ठ माडल को चयनित किया जिसमें प्रथम प्राथमिक विभाग से बालक आश्रम बैरख,द्वितीय प्राथमिक विद्यालय शक्ति पानी,तृतीय बालक आश्रम चोरभटठी एवं माध्यमिक विद्यालय से प्रथम माध्यमिक विद्यालय चोरभटठी,द्वितीय माध्यमिक विद्यालय ढोलबज्जा तृतीय माध्यमिक विद्यालय बैरख एवं हाई स्कूल से हाई स्कूल के शिक्षकों को एवं संकुल के सभी शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड से मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि पिताम्बर वर्मा जी कांग्रेस कामेटी अध्यक्ष बोड़ला द्वारा सभी प्रतिभागियों को हमेशा आगे बढ़ कर वनांचल क्षेत्र के लिए विशेष कार्य एवं अध्यापन करने के लिए बधाई दी एवं आकर्षक विद्यालय पहल करने वाले शिक्षकों को भी पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम का संचालन संकुल प्राचार्य पालक सोहन कुमार यादव एवं पुरन दास साहू शिक्षक के द्वारा किया गया । कार्यक्रममें विद्यार्थीगण एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button