भटकते हिरण का ग्रामीणों ने किया शिकार, जानकारी के बाद भी अधिकारी मौन
कोंडागांव। मौसम में बदलाव होने के साथ ही अब गर्मी के दिनों की शुरुआत हो गयी हैं। गर्मी में तापमान बढ़ते ही वन्य प्राणी पानी की तलाश में जंगल से गांव की ओर पहुंच रहे। पानी की तलाश में भटकते इन वन्य प्राणियों पर ग्रामीणों की नजर पड़ते हैं ग्रामीण इनका शिकार करने से भी नही चूक रहे है। ऐसा ही एक मामला कोंडागांव जिला अंतर्गत आने वाले ग्राम पोलंग से रविवार दोपहर को सामने आया जहाँ एक मृत हिरण का शव बरामद हुआ है जानकारी मिलने के बाद भी विभागीय अधिकारी मामले को दबाने का पुरजोर कोशिश में लगे हैं। अब सवाल सामने आ रहा हिरण की हत्या में शामिल लोगों के खिलाफ विभाग क्या कार्यवाही करेगी?
विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वनों से भटक कर वयस्क हिरण रविवार दोपहर को गांव के अंदर पहुंचा था, जिसकी स्थानीय ग्रामीणों ने हत्या करने के बाद लाश को ठिकाने लगाने की फिराक में थे , उसी दौरान वन अमले की टीम गांव में पहुंची व मृत हिरण के शव को बरामद कर विभाग के वाहन मे लेकर कोंडागांव कार्यालय पहुंचे। वहीं हिरण की हत्या में शामिल आरोपियों का खुलासा नहीं हो सका था। घटना की अधिक जानकारी के लिए विभागीय उच्च अधिकारियों से संपर्क करने पर उन्होंने जानकारी ना होने की बात कही थी।