IND Vs ENG 3rd T20 Match Latest Update : मंगलवार को अंग्रेजों की खैर नहींं.. सीरीज से एक कदम दूर टीम इंडिया, इतिहास रचने को तैयार ‘सूर्या’ के धुरंधर

राजकोट। IND Vs ENG 3rd T20 Match Latest Update : तिलक वर्मा के नाबाद अर्धशतक की मदद से भारत ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के सामने शीर्षक्रम की नाकामी से उबरते हुए दूसरे टी20 मैच में शनिवार को दो विकेट से जीत दर्ज करके पांच मैचों की श्रृंखला में बढत 2.0 की कर ली। वहीं 28 जनवरी को फिर टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच यह तीसरा मैच राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यदि भारतीय टीम यह तीसरा मैच भी जीत लेती है तो सीरीज पर कब्जा कर लेगी।
IND Vs ENG 3rd T20 Match Latest Update : बता दें कि भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 8 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली गई हैं। शुरुआती 4 सीरीज में से 3 इंग्लैंड जीता, जबकि एक सीरीज ड्रॉ रही थी। इंग्लैंड जो सीरीज जीता है, वो सभी 1 ही मैच की सीरीज रही थीं। मगर इसके बाद से भारत और इंग्लैंड के बीच सभी सीरीज 3 या उससे ज्यादा मैचों की ही खेली गई हैं। साथ ही यह सभी सीरीज भारत ने ही जीती हैं। शुरुआती 4 सीरीज हारने के बाद भारतीय टीम ने लगातार 4 टी20 सीरीज में इंग्लैंड को हराया है। अब दोनों टीमों के बीच कुल 9वीं सीरीज खेली जा रही है।
राजकोट में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
यदि भारतीय टीम तीसरा टी20 मैच जीत लेती है, तो वो सीरीज पर कब्जा जमा लेगी। इस तरह वो इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 5वीं टी20 सीरीज जीत लेगी। यह इंग्लिश टीम के खिलाफ एक सीरीज जीत का एक ऐतिहासिक पंजा होगा। ऐसे में यह तीसरा मैच इंग्लैंड के लिए भी बेहद खास है। मगर उसे जरा संभलकर रहना होगा।
क्योंकि इंग्लैंड टीम राजकोट में अपना पहला टी20 मुकाबला खेलने उतरेगी। जबकि भारतीय टीम यहां 5 टी20 मैच पहले ही खेल चुकी है। इसमें टीम इंडिया ने 4 मैच जीते हैं, जबकि एक हारा है। भारतीय टीम इस मैदान पर 2017 के बाद से कोई टी20 मैच नहीं हारी है। ऐसे में उसका इस मैदान पर धांसू रिकॉर्ड रहा है।
टी20 सीरीज के लिए भारत-इंग्लैंड की टीम
भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।
इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट और मार्क वुड।