छत्तीसगढ़

नवागढ़ संकुल केंद्र प्रतापपुर शासकीय प्राथमिक माध्यमिक शाला धौराभाठा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ

नवागढ़ संकुल केंद्र प्रतापपुर शासकीय प्राथमिक माध्यमिक शाला धौराभाठा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ
सबका संदेश

मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि श्री एलएन बांधे विकास खंड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ बीआरसी श्री सोनू राम जी साहू प्राचार्य श्री सुरेश ठाकुर सरपंच श्री आनंद भास्कर ग्राम पंचायत धारा भाट खुर्द द्वारा किया गया| ममता मानस परिवार नवागढ़ द्वारा सरस्वती वंदना राज्य गीत अरपा पैरी के धार की प्रस्तुति के बाद श्रीमती यामिनी वर्मा प्रशिक्षक अंगना मा शिक्षा के द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला गया विशेष अतिथि श्री बीआरसी सोनू राम साहू ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में माता उन्मुखीकरण के संबंध में बताते हुए कहा कि माता ही प्रथम गुरु है वह बच्चों को संस्कारवान बनाती है तथा उनके द्वारा ही बच्चों की भविष्य की नींव रखी जाती है आचार्य श्री सुरेश ठाकुर ने अपने वक्तव्य में कहा कि माताएं यदि जागरूक है तो पूरे परिवार का वातावरण सभ्य व सुसंस्कृत हो जाता है मुख्य अतिथि श्री बांधे ने अपने उद्बोधन में इस प्रकार के आयोजन के लिए शिक्षकों गांव वालों के सहयोग की प्रशंसा की तथा शिक्षा के लिए माताओं को सजग रहने के लिए प्रेरित किया गया शिक्षकों द्वारा अंगना मा शिक्षा के 9 काउंटर के माध्यम से शिक्षण सहायक सामग्री की प्रदर्शनी लगाई गई इस प्रदर्शनी में बच्चों के भाषा विकास गणित के मूलभूत कौशल सामाजिक व भावनात्मक विकास बौद्धिक विकास के साथ-साथ सारिक एवं मानसिक गतिविधियों को किस प्रकार से नन्हे-मुन्ने बच्चों में विकसित किया जाना है इस पर सरल एवं सहज ढंग से माताओं बहनों को सिखाया गया आमंत्रित अतिथियों को बलिराम ध्रुवा फूलबासन कुर्रे प्रधान पाठक धारा भाट के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम का सफल संचालन संकुल शैक्षिक समन्वयक प्रतापपुर पूर्णानंद तिवारी आभार प्रदर्शन ह्रदय राम निर्मलकर द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में गांव की माताओं बहनों की भारी संख्या में उपस्थिति बसंत कुल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ग्राम के पंच एवं बालकों ने हर्षोल्लास के साथ इस कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया गया|

Related Articles

Back to top button