छत्तीसगढ़

सरकारी बैंक की बिल्डिंग में लगी आग असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाए जाने की संभावना

सरकारी बैंक की बिल्डिंग में लगी आग असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाए जाने की संभावना
अजय शर्मा सब का संदेश ब्यूरो चीफ जांजगीर
जांजगीर सहकारी बैंक की नई बिल्डिंग में लगी आग स्थानीय लोगों की जागरूकता से बच गई बड़ी घटना विलम से पहुंचा दमकल स्थानीय लोगों ने बाल्टी में पानी डाल डाल कर पाया आग पर काबू जांजगीर के गांधी चौक के पास स्थित है सहकारी बैंक की नई और पुरानी दोनों बिल्डिंग में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया आगजनी से बैंक के अंदर रखे पुराने फर्नीचर और कबाड़ में तेजी से फैलने लगा जिसे देखते हुए स्थानीय लोगों ने पुलिस की डायल 112 की टीम और फायर ब्रिगेड के आने में विलंब होता देख लोगों ने खुद ही बाल्टी के माध्यम से पानी डाल डाल कर आग पर काबू पाया आग पर काबू पाए जाने के बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और बचे खुशी आग उनके द्वारा बुझाई गई आगजनी का कारण स्पष्ट नहीं हो सकता है आसपास के लोगों का कहना है कि असामाजिक तत्वों के द्वारा यह आग लगाई गई है गौरतलब है कि सहकारी बैंक की नई बिल्डिंग पुरानी मुख्य शाखा के बगल में ही स्थित है अगर आग सहकारी बैंक की मुख्य शाखा तक पहुंचती तो बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता था सहकारी बैंक के बिल्डिंग जांजगीर के गांधी चौक के पास स्थित मुख्य शाखा की पुरानी बिल्डिंग और नई बिल्डिंग अगल-बगल लगे हुए हैं नई बिल्डिंग के सामने के एलिवेशन में पीवीसी का काम कराया गया है वहां आग पहुंच नहीं पाई नहीं तो इस आग से काफी बड़ा नुकसान हो सकता था स्थानीय लोगों की सूझबूझ से आग में काबू पाया गया।

Related Articles

Back to top button