छत्तीसगढ़

14 मार्च को अपराह्न 2 बजे नगर के हृदय स्थल हनुमान मंदिर से श्याम भक्त निशान लेकर के विशेष शोभायात्रा के रूप में मुख्य कार्यक्रम स्थल मंडी के सामने तक पैदल चलकर जाएंगे

SWPNIL TIWARI

पिथौरा नगर- प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्याम सेवा समिति पिथौरा के द्वारा 6 वां फाल्गुन महोत्सव का भव्य आयोजन रखा गया है,जिसके लिए व्यापक तैयारियां प्रारम्भ हो गई है । 14 एवं 15 मार्च को आयोजित उक्त कार्यक्रम में दूर दूर के श्रद्धालु शिरकत करेंगे।

विशाल निशान यात्रा निकाली जावेगी
14 मार्च को अपराह्न 2 बजे नगर के हृदय स्थल हनुमान मंदिर से श्याम भक्त निशान लेकर के विशेष शोभायात्रा के रूप में मुख्य कार्यक्रम स्थल मंडी के सामने तक पैदल चलकर जाएंगे । शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। जो कि हाथों में श्री श्याम जी का झंडा हाथों में लिए होंगें। भब्य विशाल यात्रा में बाहर से बेंड बजे वालों के साथ गांव गांव से भजन कीर्तन पार्टी वाले भी शिरकत कर्तव्य हैं।जिसव निशान यात्रा से पूरा शहर भक्तिमय तथा श्याममय हो जाता है।शहर के ह्रदय स्थल हनुमान मंदिर से शोभायात्रा कार्यक्रम स्थल बार चौक होते हुए कृषि उपज मंडी के सामने विशाल मैदान पहुचेगी ।जहाँ निशान यात्रा को विश्राम दिया जाएगा।कार्यक्रम दो दिवसीय होगा। इस दौरान बाहर से आये हुए कलाकारों के द्वारा भक्ति भाव के भजनों का भी प्रस्तुती पेश की जाएगी। इस अवसर पर सारे आयोजक उत्साह से भरे हुए हैं। तथा अधिक से अधिक लोगो की उपस्थिति की प्रार्थना की है।

Related Articles

Back to top button