छत्तीसगढ़

पंडरिया न.प.हर एक परिवार का बनेगा आयुष्मान कार्ड :- शिव गायकवाड़

*पंडरिया न.प.हर एक परिवार का बनेगा आयुष्मान कार्ड :- शिव गायकवाड़*

कुंडा प्रदीप रजक हमारी प्रथमिकता है कि योजना की जानकारी और उसका लाभ हर कोई को मिले – शिव गायकवाड़*

सर्वप्रथम प्रचार प्रसार समिति द्वारा पूरे नगर को दी जाएगी तिथि, स्थान, समय व आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी – शिव गायकवाड़*

वार्ड पार्षद सहित सभी नगरवासियों से अपील है कि हर किसी को यह कार्ड बनवाने हेतु जानकारी दे व सहयोग प्रदान करे

नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजीन सुजीत गायकवाड़ जी की उपस्थिति में अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव गायकवाड़ ने नगर के सभी परिवार के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए बैठक ली जिसमें उनके द्वारा पूरे नगर के एक-एक परिवार एक-एक मोहल्ले के आम जनों के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कैंप लगवाने का निर्णय लिया है, जिससे स्वास्थ्य व उससे जुड़ी आर्थिक परेशानियां कम होंगी, साथ ही लोगो को इस योजना का पूर्ण लाभ मिले उसके लिए क्रमबद्ध तरीके से प्रचार प्रसार कर निश्चित स्थान, तिथि, जरूरी दस्तावेज़ को लेकर तैयारी की जा रही है, ताकि लोगो को पहले से ही इस योजना की जानकारी मिल सके ताकि समय पर यह कार्ड जरूरतमंद लोगो को सहायता दे सके

आयुष्मान कार्ड योजना नगर के हर एक व्यक्ति तक पूर्ण जानकारी के साथ बने जिसके लिए अध्यक्ष के निर्देशन पर प्रतिनिधि शिव गायकवाड़ द्वारा नगर पंचायत के सभी पार्षदों की कमेटी बनाई गई है व निगरानी समिति बनाकर वे खुद निर्धारित तिथियों से पूरे समय देख रेख करेंगे

इस दौरान शिव गायकवाड़ ने कहा कि इस कार्ड के बनने से लोगो को बीमारियों से लडने के लिए आर्थिक सहायता मिलती है व पूर्ण जानकारी लेकर वे सम्बन्धित हॉस्पिटलों में अपना इलाज करवा सकेंगे यह योजना एक प्रकार से जरूरतमंद लोगो के लिए संजीवनी है इसलिए इस कार्ड को सभी को बनवाना चाहिए

उक्त बैठक में पंडरिया क्षेत्र के जनसेवक आनंद सिंह जी विशेष तौर पर उपस्थित थे व नगरपंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजीन सुजीत गायकवाड़ के साथ न.प. अधिकारी श्री लाल जी चंद्राकर, अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव गायकवाड़, उपाध्यक्ष विशाल सर्मा, वरिष्ट पार्षद श्रीमती पद्मनी संजू तिवारी, सभापति गण स्यामु धूलिया, संकर राव, चंदन मानिकपुरी, राजकुमार अन्त, श्रीमती झूलबाई साहू, लाला यादव,अनुराग ठाकुर व कर्मचारी उपस्थिति थे

Related Articles

Back to top button