वीआईपी सिटी के राजा के दर्शन को उमड़े भक्त

जांजगीर – साकेत तिवारी वीआईपी सिटी के राजा के दर्शन को भक्त उमड़ रहे हैं गणेश पंडाल में बच्चों महिलाओं बुजुर्गों का तांता लग रहा है शाम होते ही आसपास के गांव के भक्त और जिले के भक्त दर्शन करने आ रहे हैं आयोजन समिति के सदस्य शिक्षक राकेश तिवारी ने बताया की शहर में वीआईपी सिटी के राजा को लेकर अच्छा उत्साह देखा जा रहा है लोग अपने मन्नत लेकर दर्शन करने आ रहे हैं रोज भक्तों द्वारा अलग-अलग प्रकार के प्रसाद लगाए जा रहे हैं और रात में रोज अलग-अलग कार्यक्रम भी रखा जा रहा है पंडाल को लाइट से सजाया गया है आयोजन को लेकर समिति के संदीप अग्रवाल आचार्य श्रीनिवास महाराज परेश सिंह प्रमित सिंह प्रकाश गुप्ता डॉक्टर संदीप साहू सुमित परिहार योगेश पांडे अजय तिवारी साकेत पांडे विकास पांडे शेष नारायण राठौर श्याम अग्रवाल विनोद अग्रवाल भूपेंद्र शर्मा राजू गुप्ता रमाकांत गुप्ता गणेश गुप्ता वीरेंद्र राठौर सतीश अग्रवाल सहित महिला समिति भक्तगण आयोजन में लगे हुए हैं