शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कवर्धा में अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित।
कवर्धा। कवर्धा में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के आंतरिक परिवाद समिति एवं NSS महिला इकाई द्वारा संयुक्त तत्वाधान में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक दिवसीय Online कार्यशाला का आयोजन किया गया । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ . बी.एस. चौहान के मार्गदर्शन में आयोजित उक्त कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ . कामती सिंह परिहार ( जिला संगठक NSS ) , विशिष्ट अतिथि के रूप में अधिवक्ता श्रीमती अंजना द्रोणाचार्य तिवारी तथा श्री दौलत राम कश्यप उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.ऋचा मिश्रा ने की । महाविद्यालय में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न ( निवारण , प्रतिषेध और प्रतितोष ) अधिनियम 2013 पर चर्चा की गई । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ कामती सिंह परिहार ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 14 एवं 15 के द्वारा महिलाओं को समता एवं सम्मान पूर्वक जीवन यापन का अधिकार है । साथ ही महाविद्यालय में संचालित आंतरिक परिवाद समिति के गठन एवं कार्यप्रणाली की जानकारी दी । विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित अधिवक्ता श्रीमती अंजना तिवारी ने महिलाओ के कार्यस्थल पर होने वाले उत्पीड़न एवं उससे संबंधित विविध उपचारों की बात कही । श्री दौलतराम कश्यप ने महिलाओं के स्वास्थ्य , शिक्षा एवं विकास के पहलुओं पर चर्चा की । उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ . दिप्ति जॉगड़े , प्रो . एस.के मेहर , डॉ . अनिल कुमार शर्मा , श्रीमती मंजू देवी कोचे , प्रो . चंदन गोस्वामी , प्रो . नरेन्द्र कुलमित्र , श्री ओ.एन कुर्रे , अतिथि व्याख्याता एवं महाविद्यालय के छात्र – छात्राएँ सम्मिलित रहे ।