छत्तीसगढ़

अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने ग्रामीणों ने थाना में दिया आवेदन

।। अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने ग्रामीणों ने थाना में दिया आवेदन ।।

।। कुंडा न्यूज़

विधानसभा पंडरिया के कुंडा क्षेत्र में ग्राम हथमुड़ी एवं केसली में अवैध रूप से लगातार शराब के दलालों एवम कोचियो के द्वारा शराब की बिक्री किया जा रहा है । हालाकि थाना कुंडा के प्रभारी कपिल देव चंद्रा के द्वारा इन्हें रंगे हाथो धर दबोचने लिए बार-बार पेट्रोलिंग किया जा रहा है। फिर भी शराब के कुछ कोचिए लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने में कुंडा पुलिस अभी तक नाकाम साबित हो रहा है।
जबकि उनके द्वारा इस बात को लेकर लगातार प्रयास भी किया जा रहा है। न जाने इसी तरह से और कितने गांव में शराब की अवैध बिक्री हो रहा होगा। हथमुड़ी, केसली जैसे गांव में अवैध रूप से शराब बिकने से ग्रामीण जन असामाजिक तत्वों से बहुत परोशान है। वे शराब को अधिक कीमत में खरीदकर गांव में कई प्रकार के उपद्रव उत्पन्न करने का प्रयास करते हैं ।
इस बात को लेकर ग्राम पंचायत हथमुड़ी सरपंच श्रीमती गायत्री देवी/ बालमुकुंद चंद्रवंशी, श्रीमती अंजनी/कृष्णा चंद्राकर जनपद सदस्य , यशवंत चंद्राकर किसान नेता, रामफल यादव, सुखदेव चंद्रवंशी, पूर्णानंद चंद्राकर, भरत चंद्रवंशी, लाला राम साहू, मानिक साहू, बलराम चंद्रवंशी, मदन चंद्राकर, कृष्णा, शालिक चंद्रवंशी, प्रकाश यादव, दुर्गेश अली खान, सचिन चंद्रवंशी, राकेश निषाद, रामसिंह विश्वकर्मा, कमल दास मानिकपुरी ग्राम कोटवार आदि लोगों ने मिलकर थाना कुंडा में शराब बिक्री में रोक लगाने हेतु मांग किया है । महज कुछ ही दिनों में इस पर लगाम नहीं लगाया जाता तो जनपद क्षेत्र बोरतरा एवं ग्राम पंचायत हथमुड़ी आदि के द्वारा थाना का घेराव कर आंदोलन की चेतावनी भी दिया है ।।

Related Articles

Back to top button