अजीबो गरीब मामला : 2 फुट का युवक शादी की फरियाद लेकर पहुंचा महिला थाने, Strange case: 2-foot-young man reached the police station with a request for marriage

उत्तरप्रदेश / शामली के शामली जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है | शामली जिला में महिला पुलिस के पास ऐसा केस आया है कि उनको भी समझ नहीं आ रहा इसका क्या किया जाए। शामली के एक युवक ने महिला थाने पहुंचकर पुलिस से गुहार लगाई है कि उसकी शादी करवाई जाए। युवक का कहना है कि उसकी हाइट दो फीटहोने के कारण उसे दुल्हन नहीं मिल पा रही है और दुल्हन मिल रही है तो घरवाले शादी नहीं करवाते हैं। युवक ने महिला थाने पहुंचकर पुलिस से मांग कर दी है | ‘कि मैडम मेरी शादी करा दो, मैं कब तक कुंवारा रहूंगा जानकारी के मुताबिक, शामली जनपद के कैराना कस्बे के निवासी 26 वर्षीय युवक मोहम्मद अजीम की हाइट काफी कम है | 2 फीट की हाइट होने के कारण अजीम को दुल्हन नहीं मिल पा रही है | मोहम्मद अजीम पिछले कई महीनों से अपनी शादी को लेकर काफी परेशान हैं| वह लगातार लोगों से अपनी शादी कराने की गुहार लगा रहा है | अब अजीम ने शामली के महिला थाने पहुंचकर पुलिस से शादी कराने की गुहार लगाई है | उसका कहना है कि महिला थाने के साथ-साथ एसडीएम और कोतवाल से भी कई बार शादी कराने की गुहार लगा चुका है | लेकिन उसकी मांग पूरी नहीं हुई | महिला थाने में अपनी गुहार लगाने के बाद अजीम ने कहा कि उसके परिवार के लोग भी उसकी शादी नहीं करा रहे हैं जिसके चलते अब उसने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का सहारा लेकर शादी कराने की गुहार लगाई है | इससे पहले भी अजीम कई बार अधिकारियों को पत्र लिखकर सोशल मीडिया पर वायरल कर चुका है | अजीम ने कहा, “मैं यहां महिला थाने में अपनी शादी की सिफारिश लगाने आया था | मेरी उम्र 26 साल की हो चुकी है लेकिन मेरी शादी नहीं हुई है | हाइट कम होने की वजह से बात पक्की नहीं हो पाती है | मैं एडीएम, कोतवाल, सीओ सबसे मिल चुका हूं | महिला थाने में भी मेरी मांग नहीं मानी गई.” ।